13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमवीर व अजीत राज्यस्तरीय साइबर ओलिंपियाड के लिए चयनित

परमवीर व अजीत राज्यस्तरीय साइबर ओलिंपियाड के लिए चयनितचांद(कैमूर). मानव भारती हेरिटेज स्कूल के 91 बच्चे राज्यस्तरीय नेशनल साइबर ओलिंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे हैं. इसमें आठ बच्चों को गोल्ड मेडल, चार बच्चों को सिल्वर मेडल व चार बच्चों को ब्राॅन्ज मेडल प्राप्त हुआ. मानव भारती हेरिटेज स्कूल के प्रधानाध्यापक विकास कुमार पांडेय ने […]

परमवीर व अजीत राज्यस्तरीय साइबर ओलिंपियाड के लिए चयनितचांद(कैमूर). मानव भारती हेरिटेज स्कूल के 91 बच्चे राज्यस्तरीय नेशनल साइबर ओलिंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे हैं. इसमें आठ बच्चों को गोल्ड मेडल, चार बच्चों को सिल्वर मेडल व चार बच्चों को ब्राॅन्ज मेडल प्राप्त हुआ. मानव भारती हेरिटेज स्कूल के प्रधानाध्यापक विकास कुमार पांडेय ने बताया कि परमवीर पटेल व अजीत जायसवाल का चयन राष्ट्रीय साइबर ओलिंपियाड के लिए हुआ है. राज्यस्तरीय ओलिंपियाड में परमवीर पटेल का 57 वां स्थान व अजीत जायसवाल का 103वां स्थान है. नि:शक्त बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजनचांद(कैमूर). प्रखंड मुख्यालय में अस्थि व श्रवण नि:शक्त बच्चों के बीच शुक्रवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. उक्त प्रतियोगिता में संगीत में सहाना ने प्रथम, दौड़ में दीपक यादव व मोनू कुमार, चित्रकला में रानू कुमारी व सूरज तिवारी का चयन किया गया. चयनित बच्चे 25 नवंबर को होनेवाली जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल भभुआ(नगर). शनिवार को भभुआ बीआरसी में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता देवमूरत पांडेय व देखरेख रामाशंकर पांडेय ने की. इस दौरान बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राम अवतार पांडेय व संगठन मंत्री अखिलेश कुमार चौबे भी मौजूद थे. बैठक में 18 से 20 दिसंबर तक बंगलौर व कर्नाटक में होनेवाले राष्ट्रीय सम्मेलन पर चर्चा की गयी. साथ ही संगठन की मजबूती पर भी बल दिया गया. बैठक में रामाशीष पाठक, पीयूष कुमार, गुप्तेश्वर चौबे व रवि शंकर उपाध्याय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें