12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय फलक प्रशक्षिण प्रारंभ

तीन दिवसीय फलक प्रशिक्षण प्रारंभचैनपुर (कैमूर). प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन गुणवत्ता व शिक्षण के लिए विभिन्न विद्यालयों के कक्षा एक के नामित शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय फलक प्रशिक्षण का दूसरा दौर गुरुवार को प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण में कुल 40 प्रशिक्षु शिक्षक भाग ले रहे हैं. इस प्रशिक्षण के पहले दौर में भी […]

तीन दिवसीय फलक प्रशिक्षण प्रारंभचैनपुर (कैमूर). प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन गुणवत्ता व शिक्षण के लिए विभिन्न विद्यालयों के कक्षा एक के नामित शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय फलक प्रशिक्षण का दूसरा दौर गुरुवार को प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण में कुल 40 प्रशिक्षु शिक्षक भाग ले रहे हैं. इस प्रशिक्षण के पहले दौर में भी 40 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. वर्कसीट व समूह कार्य के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें प्रशिक्षक के रूप में अनिल सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव व निहित कुमार पटेल शामिल हैं.स्वयंसेवकों ने दी सिंघल को श्रद्धांजलिचैनपुर (कैमूर). क्षेत्र के हरसुब्रह्म मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में गुरुवार को रामआधार पांडेय के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक अशोक सिंह सिंघल के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया. इसमें काफी संख्या में आरएसएस के सदस्य ने भाग लिया. इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धाजंलि दी गयी व उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर श्रीकांत प्रसाद, अरविंद कुमार, नागेंद्र पतवा, सुनील हलवाई सहित भाजपा के भी कई स्थानीय नेता मौजूद थे. पेंशनधारी का डाटा-बेस तैयार भगवानपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र में 8043 पेंशनधारियों में से 6941 पेंशनधारियों का डाटाबेस तैयार हो गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋतुरंजन कुमार ने बताया कि शेष पेंशनधारी जिनका डाटा बेस तैयार नहीं है उनका भी एक सप्ताह के अंदर डाटाबेस तैयार कर लिया जायेगा.ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटनचैनपुर(कैमूर). थाना के पास स्थित बस स्टैंड के पास एसबीआइ के शाखा के प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के उपरांत श्री मिश्रा ने बताया कि इस ग्राहक सेवा केंद्र पर खाता खोलने से लेकर 20 हजार की नकद निकासी की भी सुविधा मिलेगी. इस केंद्र से खाता खोलवाने के बाद एटीएम की सुविधा भी दी जायेगी व यहां से देश के किसी भी हिस्से से किसी भी बैंक में पैसे का ट्रांसफॉर्मर किया जायेगा. उनका कहना है कि अब हमे बैंकों में लगनेवाली लंबी कतारों से निजात मिल जायेगा. इस केंद्र के व्यवस्थापक सौरभ कुमार को बनाया गया है. इस मौके पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, सर्वजीत चौरसिया, अभिमन्यु चौरसिया व भान सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें