मोहनिया (कैमूर) : गरमी व लू के थपेड़ों के भय से लोग दोपहर में बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझते. अनुमंडल क्षेत्र के दुर्गावती, रामगढ़, नुआंव, कुदरा व मोहनिया प्रखंड के ताल-तलैया सूख गये हैं. इससे पशुपालकों को परेशानी हो रही है.
क्षेत्र में पीएचइडी द्वारा लगाये गये चापाकलों ने भी पानी देना बंद कर दिया है. तापमान बढ़ने के कारण स्कूली बच्चे परेशान हैं. हालांकि सभी विद्यालय सुबह से चल रहे हैं. लेकिन, छुट्टी के वक्त तेज धूप से इन्हें परेशानी हो रही है.