19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं नक्सलियों से तो नहीं मिला हैं चतुरगुण ?

कहीं नक्सलियों से तो नहीं मिला हैं चतुरगुण ?फोटो -19.डेटोनेटर के साथ प्रेस वार्ता करती एसपी20. बरामद डेटोनेटर नुआंव थाना क्षेत्र के अखिनी गांव से बड़ी मात्रा में बरामद हुआ विस्फोटकप्रतिनिधि, भभुआ/नुआंवनुआंव थाना क्षेत्र के अखिनी गांव से शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में विस्फोटक रखने के आरोपित […]

कहीं नक्सलियों से तो नहीं मिला हैं चतुरगुण ?फोटो -19.डेटोनेटर के साथ प्रेस वार्ता करती एसपी20. बरामद डेटोनेटर नुआंव थाना क्षेत्र के अखिनी गांव से बड़ी मात्रा में बरामद हुआ विस्फोटकप्रतिनिधि, भभुआ/नुआंवनुआंव थाना क्षेत्र के अखिनी गांव से शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में विस्फोटक रखने के आरोपित चतुरगुण राम भले ही पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा हो पर, नुआंव थानाध्यक्ष अभय कुमार व एसआई कमलेश राम की टीम ने घर के अंदर छिपाये गये 83 डेटोनेटर और 125 ग्राम का एक पीस जिलेटिन स्टीक, जिस पर एक्सप्लोसिव क्लास-टू का लिखा है, बरामद करने में सफलता हासिल की है. सूत्राें की मानें, तो बरामद विस्फोटक किसी भी एक छोटे शहर को उड़ाने के लिये पर्याप्त है. वहीं, अखिनी के ग्रामीणाें के मन में यह सवाल उठ रहा है कि चतुरगुण ने विस्फोटक की इतनी बड़ी खेप अपने घर क्याें रखी थी, उसकी मंशा क्या थी? क्या जिला में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना अभिप्राय या गांव से सटे राज्य की सीमा के उत्तर प्रदेश में हो रहे पंचायती चुनाव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था. या फिर चमुरगुण के तार नक्सलियों से तो नहीं जुड़े हैं? इधर, आरोपित चतुरगुण की गिरफ्तारी के लिए मोहनिया डीएसपी मनोज राम एवं एएसपी (अभियान) राजीव रंजन ने लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई है. डेढ़ माह में दो जगहों से विस्फोटक बरामद जिले में आपराधिक वारदात भले ही बढ़े हो परंतु, डेढ़ माह के भीतर हथियारों व विस्फोटकों का यह दूसरा खेप प्रखंड क्षेत्र से नुआंव थानाध्यक्ष द्वारा बरामद कर जहां कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है वहीं अपराधियांे में हड़कंप मच गया है. गत दिनांे बिते विधान सभा के चुनाव प्रचार अपने चरम पर था तभी 4 अक्टूबर की दोपहर में गुप्त सूचना मिली की बराढ़ी गांव के एक ग्रामीण के घर में हथियार छिपा कर रखा गया है. तब थानाध्यक्ष अभय कुमार व चुनाव में बहाल किये गये मजिस्ट्रेट अलख निरंजन यादव के साथ गयी पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद आरोपित महेश्वर राय के घर से दो रिवाल्वर और एक दो नाली गन को बरामद किया था जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था वहीं एक बार फिर शुक्रवार की देर शाम अखिनी गांव से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर अपनी सूझ बूझ का लोहा मनवाया है, परंतु आरोपित अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है. वहीं, पुलिस-प्रशासन को गत दिनों राम जानकी मंदिर में स्थापित भगवान शिव के शिवलिंग को खंडित करनेवाला आरोपित का पुलिस की पकड़ से दूर होना भी लोगों खल रहा है. डेढ़ दशक से ससुराल में रह रहा था चतुरगुण अखिनी के ग्रामीणाें की मानें, तो पिछले 15 वर्षों से चतुरगुण राम अपने ससुराल अखिनी गांव में अपने परिवार के साथ रह रहा था. कुछ वर्ष पहले ससुर की मृत्यु के बाद यह पूर्ण रूप से उक्त गांव में रहने लगा जहां सरकार के द्वारा इंदिरा आवास भी मिला है. ग्रामीणों की मानें तो गांव की सीमा से सटे होने के कारण हथियार तस्करी का धंधा भी कुछ ग्रामीणाें द्वारा किया जाता है. लोगाें में तरह तरह की चर्चाएं हैं कि कहीं चतुरगुण का संपर्क नक्सलियों से तो नहीं जुड़े है. अज्ञात व्यक्ति ने दी थी विस्फोटक की सूचना सूत्रों के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसपी को पत्र लिख कर अखिनी गांव में विस्फोटक रखे जाने की सूचना दी थी. एसपी ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और नुआंव व रामगढ़ थाना अध्यक्षों की संयुक्त टीम बना कर अखिनी गांव में छापेमारी करने का आदेश दिया. सूचना सही पायी गयी और बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. हालांकि, विस्फोटक रखने का आरोपित भागने में सफल रहा. चैन की नींद सोने के लिये करती हूं कामविस्फोटक बरामदगी के मामले में एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि चतुरगुण किस मकसद से इतनी बड़े मात्रा में विस्फोटक लाया था, इसकी जांच की जा रही है. चतुरगुण की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस द्वारा लगातार अापराधिक मामलों के उद्भेदन किये जाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि अपराधिक घटनाएं होने पर वह बेचैन हो जाती हैं. वह अपराध या भ्रष्टाचार को कतई बरदाश्त नहीं कर सकती हैं. घटना के होने से लेकर उसके उद्भेदन तक वह चैन से सो नहीं पाती हैं. उनका काम लोगों को न्याय दिलाना व उनकी सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि लोग भयमुक्त वातावरण में जीवन बीता सकें. इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं. एसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नि:संकोच किसी भी तरह के अपराध या अपराधियों की सूचना उनके मोबाइल नंबर फोन कर दे सकता है. उसका नाम-पता गोपनीय रखा जायेगा. साथ ही उसकी सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें