रामगढ़ में गुमटी का ताला तोड़ चोरीथाने से महज 50 गज की दूरी पर हुई घटना प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) रामगढ़ बाजार में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूक-रूक कर हो रही चोरी की घटनाओं से रामगढ़ बाजार के लोग दहशत में हैं. सोमवार की रात थाना से महज 50 गज की दूरी पर लक्ष्मण सेठ की पान की दुकान की गुमटी का ताला तोड़ चोरों ने उसमें रखे पांच हजार के सामान व नगद रुपये पर हाथ साफ कर लिया. जानकारी के अनुसार, चोरों ने करीब करीब पांच हजार के सामान व नगद की चोरी की है. दुकानदार ने इस मामले की सूचना मंगलवार को थाने में दी. लक्ष्मण सेठ प्रत्येक दिन की तरह सुबह अपनी गुमटी खोलने के लिए पहुंचे, तो देखा पहले से ही गुमटी का हिस्सा टूटा हुआ है. चोरी की घटना की जानकारी जब बाजारवासी की हुई तो वे तत्काल लक्ष्मण सेठ की दुकान पर पहुंचे. पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे सवालएक पखवारे के अंदर क्षेत्र के तीन जगहों पर हुई चोरी व लूट की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया. गत शुक्रवार को सिंचाई विभाग के गेट के पास डब्ल्यू जायसवाल के घर में हथियार बंद लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया था. इस मामले का अभी खुलासा नहीं हो सका है. वहीं सोमवार की रात थाना से 50 गज की दूरी पर चोरों ने गुमटी का ताला तोड़ चोरी कर ली. इन दोनों घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. ……………फोटो…………..14. गुमटी में चोरी के सामान दिखाते दुकानदार
BREAKING NEWS
रामगढ़ में गुमटी का ताला तोड़ चोरी
रामगढ़ में गुमटी का ताला तोड़ चोरीथाने से महज 50 गज की दूरी पर हुई घटना प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) रामगढ़ बाजार में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूक-रूक कर हो रही चोरी की घटनाओं से रामगढ़ बाजार के लोग दहशत में हैं. सोमवार की रात थाना से महज 50 गज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement