बाइक सवार बूरी तरह से घायल, रेफर चांद (कैमूर). भभुआ-चांद रोड पर किलनी नहर के पास मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे ठेला में टकरा जाने से एक बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. युवक की उम्र करीब 30 वर्षीय बतायी जाती है. हादसे के बाद लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा बनारस के लिए रेफर कर दिया गया. घायल युवक चैनपुर प्रखंड के चिताढ़ी गांव का बैजनाथ कुमार बताया जाता है. निर्भया सेना के कार्यालय का हुआ उद्घाटन चैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के लोदीपुर में निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेल व वित्त मंत्रालय के सदस्य सतीश मिश्र बाबा द्वारा सेना के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यालय का उद्घाटन पूजा-पाठ के साथ किया गया. उद्घाटन के श्री मिश्र ने कहा कि सेना का गठन महिलाओं के सम्मान की लड़ाई के लिए किया गया है. सेना का लक्ष्य महिला उत्पीड़न व बलात्कार जैसी घटनाओं का अंकुश लगाना है. इसके प्रति सेना के सदस्य संकल्पित हैं. इस अवसर पर सेना के राष्ट्रीय महासचिव विनय पांडेय, प्रदेश महासचिव ताहा खां, आरपी सिंह, गिरीश मिश्रा व संतोष खरवार सहित सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद थे. सत्य व सत्संग से होती है भगवान की प्राप्तिचैनपुर (कैमूर). प्रखंड के लोदीपुर गांव में पंडित राम अवध मिश्रा द्वारा संकटमोचन मंदिर, मोहनिया के महंत तेज बहादुर चतुर्वेदी के सानिध्य में श्रीरामचरित मानस का संगीतमय अखंड पाठ का आयोजन किया गया. 24 घंटे चले इस पाठ से पूरा गांव भक्ति के संगीत में सराबोर हो गया. बुधवार को पाठ समाप्ति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. पाठ समाप्ति के बाद महंत जी द्वारा बताया गया कि भगवान की प्राप्ति सत्य के मार्ग पर चलने, अच्छे कर्म व सत्संग से ही हो सकती है. इस मौके पर मधुकांत पांडेय, अत्री भारद्वाज, राघवेंद्र त्रिवेद्वी आदि मौजूद थे. ………….फोटो………………5. अखंड कीर्तन करते लोगदो पक्षों में हुई मारपीट, चार घायलचांद (कैमूर). प्रखंड के दुल्ही गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गये. दोनों पक्ष द्वारा चांद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, एक माह पूर्व झाड़-फूंक को लेकर विवाद हो गया था. बुधवार की सुबह जब एक पक्ष के साधु यादव गांव में दूध लेने के लिए गये, तो दूसरे पक्ष के शिव मूरत पासवान ने उन्हें लाठी-डंडे से पीट दिया. इसके बाद साधु यादव के घरवालों ने शिवमूरत पासवान सहित उनके परिजनों को पीट दिया. घायलों में नचकु पासवान, बुचाऊ पासवान, ब्रजेश यादव, राजेश यादव हैं जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में चल रहा है.
BREAKING NEWS
बाइक सवार बूरी तरह से घायल, रेफर
बाइक सवार बूरी तरह से घायल, रेफर चांद (कैमूर). भभुआ-चांद रोड पर किलनी नहर के पास मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे ठेला में टकरा जाने से एक बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. युवक की उम्र करीब 30 वर्षीय बतायी जाती है. हादसे के बाद लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement