दीपावली के रंग में रंगने लगा शहर पुष्य नक्षत्र के बाद धनतेरस व दीपावली की तैयारियां जोर-शोर परप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शहर में दीपावली का रौनक दिखने लगी है. दो दिनों के पुष्य नक्षत्र के संयोग के बाद लोगों के अलावा दुकानदारों व व्यापारियों ने भी दीपावली के साथ-साथ धनतेरस की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दीपावली पर घरों की साफ-सफाई के साथ लोग नये-नये कपड़े पहन कर माता महालक्ष्मी व गणेश की पूजा करते हैं. साथ ही तरह-तरह की मिठाइयां व पकवान भी बनाते हैं. त्योहार को लेकर सज गया बाजार धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार सज गये हैं. जिन दुकानदारों की तैयारी में कुछ कमी रह गयी है, वे जुगत में लगे हुए हैं. दुकानदार उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दे रहे हैं. दीपावली को लेकर बाजार में तरह-तरह के सामान की दुकानें सजने लगी हैं. रंग रोगन व पटाखों की दुकानें भी लगनी शुरू हो गयी हैं. बड़े-बड़े शो रूम में भी लोगों को खरीद के लिए विशेष ऑफर दी जा रही है. एकता चौक स्थित फैशन पार्क के मालिक ऐनुल खान ने बताया कि नन्हें बच्चों व युवतियों सहित सभी वर्ग के लोगों में ब्रांडेड कपड़ों को लेकर रुझान बढ़ा है. फिटिंग, फिनिसिंग व डिजाइनों के लिए महंगे ब्रांड अब छोटे शहर में भी चलन में हैं. लोग अब सीधे ब्रांड मांगते हैं. खरीदारी के लिए सभी दिन होंगे शुभ दीपावली के सभी दिन शुभ होनेवाले हैं. खरीदारी से लेकर हर कार्य शुभ माने जायेंगे. आचार्य सत्येंद्र द्विवेदी बताते हैं कि तीन नवंबर से पुष्य नक्षत्र की शुरुआत हो चुकी है. खरीदारी के लिए सभी दिन श्रेष्ठ माने गये हैं. इस दिन सोना चांदी, इलेक्ट्रॉनिक, वाहन व वस्त्र खरीदना श्रेष्ठ है. नौ नवंबर को धनतेरस है. उस दिन कन्या राशि में चंद्रमा होने से जेवरात, वाहन और वस्त्र की खरीद को श्रेष्ठ माना गया है. 11 नवंबर को दीपावली होने से चंद्रमा तुला राशि में प्रवेश कर रहा है, स्वाति नक्षत्र होने से जेवरात खरीदना शुभ है. ………………..फोटो………….2.त्योहारों को लेकर सजने लगी दुकानंे
BREAKING NEWS
दीपावली के रंग में रंगने लगा शहर
दीपावली के रंग में रंगने लगा शहर पुष्य नक्षत्र के बाद धनतेरस व दीपावली की तैयारियां जोर-शोर परप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शहर में दीपावली का रौनक दिखने लगी है. दो दिनों के पुष्य नक्षत्र के संयोग के बाद लोगों के अलावा दुकानदारों व व्यापारियों ने भी दीपावली के साथ-साथ धनतेरस की तैयारियां शुरू कर दी हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement