10 गज जमीन के लिए बाप-बेटे को पीटा 10 साल से जमीन को लेकर चला आ रहा है विवाद भभुआ(सदर). पूर्व से चले आ रहे महज 10 गज जमीन के विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के सरैवां गांव में कुछ बदमाशों ने पिता और भाइयों समेत एक अधिवक्ता को मारपीट कर बूरी तरह से घायल कर दिया. बदमाशों की पिटाई से अधिवक्ता के 80 वर्षीय वृद्ध पिता को काफी चोटें आयी है. घटना सोमवार की रात 8:30 बजे की है. सरैवां निवासी लाल जी बिंद ने 10 वर्ष पहले अपने हिस्से का छह डिसमिल जमीन गांव के ही सुदामा बिंद की पत्नी के नाम बेचा था. इस जमीन पर मारपीट करनेवाले आरोपी भी अपना दावा जताते आ रहे हैं. उक्त जमीन का कुछ हिस्सा गांव के नीदू बिंद के जमीन में निकल रहा था. इसी जमीन के विषय में विवाद चल रहा था और इसी विवाद को लेकर शराब के नशे में धूत सोमवार को नीदू बिंद और वीरेंद्र बिंद ने मिल कर वृद्ध लालजी बिंद के अधिवक्ता पुत्र नंदकिशोर प्रसाद और उनके भाई कमलेश प्रसाद और सुशील प्रसाद को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. इस बीच बेटों को बचाने गये लालजी बिंद को भी मारपीट कर बूरी तरह से घायल कर दिया गया. ग्रामीणों के जुटने पर मामला शांत हुआ और घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां सभी घायलों का इलाज डाॅ सिद्धार्थ राज सिंह के देखरेख में चल रहा है. इस मामले में घायल अधिवक्ता नंद किशोर प्रसाद ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गयी है. ……….फोटो……………5. सदर अस्पताल में घायल का किया जा रहा इलाज …………………………..
BREAKING NEWS
10 गज जमीन के लिए बाप-बेटे को पीटा
10 गज जमीन के लिए बाप-बेटे को पीटा 10 साल से जमीन को लेकर चला आ रहा है विवाद भभुआ(सदर). पूर्व से चले आ रहे महज 10 गज जमीन के विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के सरैवां गांव में कुछ बदमाशों ने पिता और भाइयों समेत एक अधिवक्ता को मारपीट कर बूरी तरह से घायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement