11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सचिव डकार गये 97 हजार रुपये – लीड पेज दो

पंचायत सचिव डकार गये 97 हजार रुपये – लीड पेज दो फ्लैग — घालमेल. पकड़ीहारकलां गांव में इंदिरा आवास में हुई है बड़े पैमाने पर गड़बड़ी2012-13 में गांव के दो फरजी लाभार्थियाें के नाम निकासी दोनों लाभार्थी पकड़ीहारकलां गांव के रहनेवाले नहीं प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)मोहनिया प्रखंड क्षेत्र की अमेठ पंचायत में पंचायत सचिव द्वारा वित्तीय […]

पंचायत सचिव डकार गये 97 हजार रुपये – लीड पेज दो फ्लैग — घालमेल. पकड़ीहारकलां गांव में इंदिरा आवास में हुई है बड़े पैमाने पर गड़बड़ी2012-13 में गांव के दो फरजी लाभार्थियाें के नाम निकासी दोनों लाभार्थी पकड़ीहारकलां गांव के रहनेवाले नहीं प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)मोहनिया प्रखंड क्षेत्र की अमेठ पंचायत में पंचायत सचिव द्वारा वित्तीय वर्ष 2012-13 में इंदिरा आवास के चयन में बड़े पैमाने पर घालमेल करने का मामला प्रकाश में आया है. अमेठ पंचायत के पकड़ीहारकलां गांव में तत्कालीन पंचायत सचिव ने नियमों को ताख पर रखते हुए कुछ ऐसे लोगाें को इंदिरा आवास योजना के लिए चयनित कर राशि का भुगतान कर दिया. कुल करीब 97 हजार रुपये की हेराफेरी सामने आयी है. हैरानी की बात यह है कि जिनके नाम से इंदिरा आवास के रुपये की निकासी कर गयी, वे व्यक्ति पकड़ीहारकलां गांव में है ही नहीं. सूत्रों की मानें, तो वित्तीय वर्ष 2012-13 में पकड़ीहारकलां गांव में तासीम बीबी (पति रफीक साईं) एवं जयमाला देवी (पति रामप्यारे शर्मा) को इंदिरा आवास के लिए 48,500-48,500 रुपये भुगतान कर दिया गया, जबकि इन नामों की महिलाएं गांव में नहीं हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बिना आवेदनों के सत्यापन व जांच किये ही पंचायत सचिव की अनुशंसा पर उन कथित लाभार्थियों को इंदिरा आवास का लाभ दे डाला. अमेठ पंचायत तो एक उदाहरण है. यदि प्रशासन मामले की जांच गंभीरता से करें, तो कई पंचायत सचिवों द्वारा किये गये घालमेल से परदा उठेगा. – क्या कहते हैं मुखिया इस नाम की कोई महिलाएं पकड़ीहारकलां गांव में नहीं हैं. पंचायत सचिव ने इंदिरा आवास का लाभ देने के लिए फर्जी लोगों के नाम की अनुशंसा की है, जो गबन की ओर इशारा करता है. वंशनारायण राम, मुखिया, अमेठ पंचायत – क्या कहते हैं बीडीओ वर्ष 2012-13 में इंदिरा आवास का चयन पंचायत सचिव द्वारा किया जाता था. यदि पकड़ीहारकलां गांव में फरजी लाभार्थियों को इंदिरा आवास का लाभ दिया गया है तो जांच के बाद तत्कालीन पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.अरुण सिंह, बीडीओ, मोहनियाबॉक्स————-फरजी लाभार्थियों के घराें की हुई फोटोग्राफी प्रभात इंपैक्ट अमेठ पंचायत के कौड़ीराम व पकड़ीहारकलां में हुई जांच बीडीओ ने माना पंचायत सचिव ने की गलती, होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)मोहनिया प्रखंड क्षेत्र की अमेठ पंचायत में वित्तीय वर्ष 2012-13, 2013-14 व 2014-15 में पंचायत सचिव व इंदिरा आवास सहायक द्वारा संपन्न लोगाें को इंदिरा आवास योजना का लाभ देने का मामला सामने आया है. प्रभात खबर ने 31 अक्तूबर को ‘ मोहनिया की अमेठ पंचायत में इंदिरा आवास में अनियमितता’ शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. खबर छपने के बाद शनिवार को मोहनिया प्रखंड प्रशासन हरकत में आया और बीडीओ अरुण सिंह ने दो सदस्यीय टीम भेज कर वैसे उन लाभार्थियाें के घराें की फोटोग्राफी करवायी. सूत्रों की मानें, तो जिन व्यक्तियाें के नाम अखबार में प्रकाशित हुए थे, उनके पक्के घरों की फोटोग्राफी होते देख कर आसपास के गांवों के में भी गलत तरीके से इस इंदिरा आवास योजना का लाभ लेनेवाले लोगों में हड़कंप मच गया है. बीडीओ के इस कदम से सरकारी कर्मचारियों में भी डर समा गया है. साथ ही, सही लाभार्थियों में इंदिरा आवास योजना का लाभ मिलने की उम्मीद जगी है. अमेठ पंचायत के कई ग्रामीणों ने फोन कर इंदिरा आवास योजना की सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रभात खबर अखबार को बधाई दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ने मामले की जांच पाया गया कि उस समय पंचायत सचिव ने इंदिरा आवास चयन में अनियमितता बरतते हुए गलत लोगों का चयन कर उन्हें योजना देने दे दिया गया. सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है. कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें