14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरज के तेवर नरम, ठंड का हुआ एहसास

भभुआ (सदर) : पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव ने ठंड का एहसास करा दिया है. बुधवार शाम को हुई बूंदाबांदी रात भर जारी रही. गुरुवार को भी सुबह से ही बारिश होती रही. दोपहर बाद बारिश के साथ ठिठुरन बढ़ गयी. बारिश के चलते बढ़ी ठंड ने लोगों को दिसंबर, जनवरी जैसे मौसम […]

भभुआ (सदर) : पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव ने ठंड का एहसास करा दिया है. बुधवार शाम को हुई बूंदाबांदी रात भर जारी रही. गुरुवार को भी सुबह से ही बारिश होती रही. दोपहर बाद बारिश के साथ ठिठुरन बढ़ गयी. बारिश के चलते बढ़ी ठंड ने लोगों को दिसंबर, जनवरी जैसे मौसम का एहसास करा दिया.

सर्दी के दस्तक के साथ ही लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिये. शाम ढलते ही लोग अपने घरों का रूख कर लिया. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आनेवाले दिनों में सर्दी बढ़ने की संभवना है. हालांकि, अक्तूबर माह शुरू होते ही गरमी ने जो तेवर दिखाये उससे दिन का तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन, शरद पूर्णिमा के बाद हुई हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें