19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद अधीक्षक व एडीएसओ पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा

उत्पाद अधीक्षक व एडीएसओ पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा – हाटा के हल्का कर्मचारी निलंबित- आधा दर्जन अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर डीएम ने की कार्रवाई … पेज वन …एक्सक्लुसिव विकास कुमार भभुआ(कार्यालय). कैमूर के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार झा एवं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नंदकिशोर रविदास को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम […]

उत्पाद अधीक्षक व एडीएसओ पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा – हाटा के हल्का कर्मचारी निलंबित- आधा दर्जन अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर डीएम ने की कार्रवाई … पेज वन …एक्सक्लुसिव विकास कुमार भभुआ(कार्यालय). कैमूर के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार झा एवं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नंदकिशोर रविदास को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम दिवेश सेहरा ने विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने के लिये उनके विभागीय सचिव को अनुशंसा किया है. वहीं लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ईश्वर सहाय राम को बिना सूचना के मुख्यालय से गायब रहने के आरोप में उनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण की मांग डीएम द्वारा की गयी है. साथ ही उप निर्वाची पदाधिकारी सीयाराम मंडल के दो दिनों का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है. कि क्यों नहीं उनके ऊपर प्रपत्र (क) गठित कर दिया जाय. इधर, हाटा के हल्का कर्मचारी रोहित कुमार सिंह को डीएम ने ड्यूटी के दौरान गायब पाये जाने पर निलंबित कर दिया. साथ ही चैनपुर एवं करजी के हल्का कर्मचारी से स्पष्टीकरण की मांग की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएम ने चुनाव के दौरान उत्पाद अधीक्षक एवं एडीएसओ को प्रेक्षक को मुगलसराय से भभुआ लाने की जिम्मेवारी दी गयी थी. लेकिन ये अधिकारी समय से वहां नहीं पहुंचे इस लापरवाही के आरोप में डीएम ने उन पर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा उनके विभागीय सचिव से की है. यही नहीं विधि शाखा के एक आदेशपाल द्वारा फाइल में लिखा पढ़ी कर दिये जाने के आरोप में डीएम ने उक्त आदेशपाल की तीन साल के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दिया. साथ ही राजस्व विभाग के लिपिक सहित तीन लोगों को कंडिका 14 के तहत चेतावनी दी गयी है. – क्या कहते हैं डीएम डीएम दिवेश सेहरा ने बताया कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी समय सीमा के अंदर आम लोगों का कार्य करंे. ऐसा नहीं करने वाले किसी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा………………..फोटो…………9.डीएम दिवेश सेहरा का फाइल फोटो……………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें