मानव भारती में हुई साइंस ओलम्पियाड चांद(कैमूर). मानव भारती हेरिटेज स्कूल के प्रांगण में बुधवार को साइंस ओलम्पियाड का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग दो से 10 तक के कुल 252 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. विद्यालय स्तर पर आयोजित परीक्षा में 10 बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. ……………..फोटो…………24. प्रतियोगिता में शामिल बच्चे जाति का बंधन तोड़ एक-दूजे के हुए अनिल व सुमनचांद(कैमूर). कुड्डी पंचायत के तेंदुरा गांव में बुधवार की रात सर्वसम्मति से एक अंतरजातीय विवाह संपन्न हुआ. जानकारी के अनुसार, छोटका अमाव के अनिल पांडेय के 21 वर्षीय बेटे पवन पांडेय का प्रेम-प्रसंग तेंदुरा के शंभु राम की 18 वर्षीय बेटी सुमन के साथ काफी दिनों से चल रहा था. यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी थी. इससे कभी भी दोनों गांवों के बीच तनाव हो सकता था. कुड्डी के पूर्व मुखिया पुष्प कुमार सिंह ने मामले को बिगड़ता देख दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाया और मौके की नजाकत को भांपते हुए पवन व सुमन की शादी तेंदुरा गांव के डीहबाबा के पास करायी और वहां से लड़की को ससुराल विदा कराया………………फोटो……..20. अंतरजातीय विवाह का फोटो…………………………पुलिस ने माइनर से अवरोध हटवायाचांद. भरारी पंचायत के खरौली गांव के पास एक व्यक्ति द्वारा माइनर में पाइप लगा कर पानी को रोक देने से बसहां व भरारी सहित आधा दर्जन गांवों के किसानों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने पाइप को हटवाने की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस माइनर के अवरोध को हटाया. माइनर के खुलने से किसानों में काफी हर्ष है.
BREAKING NEWS
मानव भारती में हुई साइंस ओलम्पियाड
मानव भारती में हुई साइंस ओलम्पियाड चांद(कैमूर). मानव भारती हेरिटेज स्कूल के प्रांगण में बुधवार को साइंस ओलम्पियाड का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग दो से 10 तक के कुल 252 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement