भभुआ (कोर्ट). राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार भभुआ में इंश्योरेंस क्लेम के दस मामलों को 32 लाख 70 हजार रुपये के समझौता पर निष्पादन किया गया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सरयू राम ने बताया कि प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर दो बेंचों का गठन किया गया, जिसमें प्रथम बेंच पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में डॉ रमेश चंद्र द्विवेदी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ तथा शिव कुमार पांडेय अधिवक्ता सदस्य रहें, जिसमें यूनाइटेड, इंश्योरेंस और ओरियंटल इंश्योरेंस के तीन वादों को आठ लाख 80 हजार रुपये के समझौता पर निबटाया गया.
वहीं, बेंच दो के पीठासीन पदाधिकारी अरविंद कुमार पांडेय तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय एवं अधिवक्ता सदस्य चंद्रकांत तिवारी ने इंडिया इंश्योरेंस एवं नेशनल इंश्योरेंस तथा प्राइवेट इंश्योरेंस से संबंधित सात मामलों को 23 लाख 90 हजार रुपये के समझौता पर निष्पादन किया गया इस अवसर पर उपभोक्ता फोरम के सदस्य श्री मति संगीता पांडेय, कार्यालय सहायक वसीम रजा, विनित कुमार, प्रमोद कुमार, शंभु प्रसाद एवं इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक व अधिवक्ता आदि उपस्थित थे.