कैमूर जिले के सभी 1212 प्राथमिक व मिडिल स्कूल सहित 260 हाइस्कूल व प्लस टू स्कूल भी पूर्णत: बंद करा दिये गये हैं. जिला समाहरणालय गेट पर धरने की अध्यक्षता प्रेम चंद्र पासवान ने की. हड़ताली मंच पर बृज मोहन सिंह, नंद किशोर राय, आशा कुमारी, मंजु कुमारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
Advertisement
डीइओ कार्यालय में की तालाबंदी
भभुआ (नगर): शनिवार को हड़ताली शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए डीइओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसके बाद शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी व कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती, तब तक जिले में शिक्षा संबंधी किसी भी कार्य को सुचारु रूप से चलने […]
भभुआ (नगर): शनिवार को हड़ताली शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए डीइओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसके बाद शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी व कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती, तब तक जिले में शिक्षा संबंधी किसी भी कार्य को सुचारु रूप से चलने नहीं दिया जायेगा. नियोजित महासंघ के संयोजक प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक भी हैं.
चैनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के तीसरे दिन 129 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों सहित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के सभी नियोजित शिक्षक सामान कार्य के बदले सामान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर जमे रहे. तीन दिनों से जारी नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 700 से अधिक नियोजित शिक्षक की हड़ताल से 108 नियमित शिक्षकों के कंधों पर शिक्षा की सारी जिम्मेवारी आ गयी है. लेकिन, ऐसे भी कई विद्यालय हैं. जिनमें सिर्फ नियोजित शिक्षक हीं हैं. उनमें ताला लटका पड़ा है. संतोष कुमार की अध्यक्षता प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि जब तक सामान कार्य के लिए सामान वेतन नहीं मिलता, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. इस मौके पर कुंदन सिंह, दीवान हामिद खां, बाबुल साह, मधुबाला, कमला व हितेश कुमार सहित कई शिक्षक -शिक्षिकाएं थे.
मोहनिया (सदर)प्रतिनिधि के अनुसार. नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल पर बैठे रहे. शनिवार को शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र में तालाबंदी कर धरना पर बैठे गये. पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मदन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो चक्का जाम व रेल जाम आदि पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.
कुदरा प्रतिनिधि, के अनुसार, हड़ताल पर रहे सभी विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को बीआरसी में तालाबंदी कर प्रखंड के शिव मंदिर में बैठक की. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होंती, तबतक हड़ताल रहेगी.
कर्मनाशा प्रतिनिधि के अनुसार, दुर्गावती प्रखंड स्थित मुख्यालय पर दूसरे दिन भी प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों का धरना अनिश्चितकालीन जारी रहा.वेतनमान को लेकर प्रखंड के सभी शिक्षक शुक्रवार से ही अपने अपने विद्यालयों को बंद कर हड़ताल पर चले गये. इस दौरान रमेश सिंह, वैश आलम, शेर मोहम्मद व अनिल कुमार सिंह लाल आदि थे.बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement