Advertisement
ट्राइ ब्रेकर में रामगढ़ ने धनबाद को 5-4 से हराया
रामगढ़ : स्थानीय हाइस्कूल के खेल मैदान में स्वर्गीय रामाशंकर सिंह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मेजबान रामगढ़ की टीम ने कोर क्लब धनबाद टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में 5-4 से पराजित कर दिया. मैच के पूर्व जिलाधिकारी प्रभाकर झा ने मैदान में पहुंच कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. […]
रामगढ़ : स्थानीय हाइस्कूल के खेल मैदान में स्वर्गीय रामाशंकर सिंह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मेजबान रामगढ़ की टीम ने कोर क्लब धनबाद टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में 5-4 से पराजित कर दिया.
मैच के पूर्व जिलाधिकारी प्रभाकर झा ने मैदान में पहुंच कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने फुटबॉल को किक मर मैच की शुरुआत की. पूरे खेल के दौरान दो टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से जूझते रहे, लेकिन गोल नहीं कर पाये. मैच का फैसला ट्राइ ब्रेकर से हुआ. ट्राइ बेकर में मेजबान रामगढ़ ने कोर क्लब धनबाद की टीम को 5-4 से पराजित कर दिया. निर्णायकों के अलावे आयोजन कमेटी के राकेश सिंह राणा, नुआंव ब्लॉक प्रमुख अभय सिंह, अशोक तिवारी, रवि सिंह, अंतिम सिंह, पप्पू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement