भभुआ (ग्रामीण). कुदरा प्रखंड के खरहना गांव में स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का सातवां जिला दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुआ.
सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल का अध्यक्ष संतन पासवान ने की व संचालन ईश्वर लोक सिंह ने किया. सम्मेलन के पूर्व संध्या पर बली राम चौबे की अध्यक्षता में आम सभा की गयी. सम्मेलन का उद्घाटन बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र केसरी ने किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केसरी ने कहा कि आज बिहार की सरकार जाति धर्म की राजनीति कर रही है. उसका अपना विकास का मुद्दा गौण हो चुका है.
देश की सरकार अच्छे दिन का सपना दिखा कर धर्म, लव जिहाद, घर वापसी की बात कर रही है. काले धन वापसी व गरीबी उन्मूलन बेरोजगारी समाप्त करने की मुद्दा भूल गयी है. इस मौके पर शिव जी राम, प्रो कमला सिंह व विजय बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे. धरना व जीटी रोड जाम 28 को भभुआ (नगर). धान क्रय केंद्र में हो रही अनियमितता एवं गोदामों की कमी की परेशानी जिले के सभी प्रखंडों में हो रही है. सोमवार को किसान संघर्ष समिति द्वारा दुर्गावती धान क्रय केंद्र में धान की खरीद व नया गोदाम उपलब्ध कराने के लिए उप प्रमुख सरिता देवी व सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपा. मांगों के पूरा नहीं होने पर किसान संघर्ष समिति द्वारा किसान चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. 28 फरवरी को प्रखंड परिसर में धरना व जीटी रोड जाम करने का निर्णय लिया गया.