10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरसों के साथ हो रही थी अफीम की खेती !

चार एकड़ जमीन पर फैली थी नशे की खेती, एक गिरफ्तार डीएसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी कुदरा/पुसौली : कुदरा थाने के सीमावर्ती बरुना मौजा में गुरुवार की दोपहर डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में कुदरा थाने की पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सरसों की फसल के बीच में चार एकड़ से […]

चार एकड़ जमीन पर फैली थी नशे की खेती, एक गिरफ्तार
डीएसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी
कुदरा/पुसौली : कुदरा थाने के सीमावर्ती बरुना मौजा में गुरुवार की दोपहर डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में कुदरा थाने की पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सरसों की फसल के बीच में चार एकड़ से अधिक जमीन में की गयी अफीम की खेती को पुलिस ने जब्त की. इस मामले में जमीन के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. जहां लाखों रुपये की तैयार अफीम की फसल जब्त की गयी है. आरोपित की सहयोगी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस झारखंड रवाना हो गयी है. गिरफ्तार जमीन मालिक के निशानदेही पर पुलिस सभी जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक का नाम बताने से परहेज किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक कुदरा थाने के कैलाशपुर गांव का रहनेवाला है.
भभुआ (सदर) : मायके आयी इंदू व अन्य लोगों के लिए पिंकी का छेंका मानो मौत के पैगाम की तरह आया था. प्रभावती कुंवर की बड़ी बेटी इंदू की शादी रामपुर प्रखंड के तेनुआ गांव में हुई है. इंदू अपनी तीन बेटियों के साथ बहन के छेंका में आयी थी. लेकिन, इस घटना में उनकी दो बेटियों-चंद्र ज्योति कुमारी व दुर्गा कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बड़ी बेटी किरण कुमारी एवं स्वयं इंदू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
बेड पर इलाज के दौरान इंदू को जैसे ही पता चला कि उसकी दोनों छोटी बेटियों की घटना में मौत हो गयी वह इलाज के दौरान ही चीत्कार मार कर रो पड़ी. बार-बार उसकी जुबान से एक ही शब्द निकल रहा था ‘हमार सब सुन हो गइल ए दादा.’ वह खुद गंभीर रूप से जख्मी है. दूसरी तरफ दोनों बेटियों की मौत ने उसे जीते जी मानो मार डाला था. इंदू के साथ हुई घटना ने अस्पताल में मौजूद सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया. इंदू को जब-जब-जब होश आयी, वह चीत्कार करने लगी. हमेशा के लिए जुदा हो गयी अपनी दोनों बेटियों को ढूंढ़ने लगती. मगर, कुदरत के खेल ने उससे उसकी दोनों बेटियों को हमेशा के लिए जुदा कर दिया.
मृतकों को पांच लाख व घायलों को दो लाख मुआवजे की मांग
घटना के बाद गुरुवार की शाम भाजपा का शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों को मिला और उनके द्वारा मृतकों को पांच लाख व घायलों दो लाख रुपये मुआवजा एवं आवास की मांग राज्य सरकार से की गयी. शिष्टमंडल में संजय श्रीवास्तव पंकज, इंदु भुषण, हरिद्वार तिवारी मौजूद थे.
मृतकों के परिजनों को दिये गये 20-20 हजार रुपये
घटना में मृतक नथुनी राम व निठोहर राम के घरवालों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये दिये गये. मुख्यमंत्री राहत कोष से 20-20 हजार दोनों मासूम दुर्गा व चंद्र ज्योति के परिजनों को दिये जायेंगे. मृतकों को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिये गये. डीएम प्रभाकर झा ने बताया कि अलग से और आर्थिक सहायता के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.
पिंकी भी नहीं बच पायी हादसे के कहर से
छज्जा गिरने की घटना पिंकी कुमारी, जिसका छेंका था, के लिए मानो अभिशाप बन कर आयी. इस घटना में अन्य लोगों के साथ-साथ पिंकी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे भी इलाज के लिये बनारस भेजा गया है. पिंकी को नहीं मालूम था कि उसका छेंका इतनी बड़ी त्रसदी लेकर आयेगा और इसमें घर के लोग ही असमय काल कवलित हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें