Advertisement
अष्टभुजी के लोगों के सिर पर मंडरा रही मौत
भभुआ (नगर) : डर के साये में जब मजबूरी में जीना पड़े तो उसका दर्द और भी ज्यादा होता है. समस्या भी ऐसी है कि जिसे लोग चाह कर भी उसका समाधान नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं. शहर के वार्ड नंबर दो के अष्टभुजी मोहल्ला के मकानों के ऊपर से गुजरते हाइ टेंशन तारों की […]
भभुआ (नगर) : डर के साये में जब मजबूरी में जीना पड़े तो उसका दर्द और भी ज्यादा होता है. समस्या भी ऐसी है कि जिसे लोग चाह कर भी उसका समाधान नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं. शहर के वार्ड नंबर दो के अष्टभुजी मोहल्ला के मकानों के ऊपर से गुजरते हाइ टेंशन तारों की चपेट में आने से आये दिन कई बेकसूर की मौत हो चुकी है.
बिजली विभाग द्वारा खींचे गये 33 हजार वोल्ट की तार छतों और मकान की दीवारों से होकर गुजरे हैं. इससे वहां के रहनेवाले लोग हमेशा किसी अनहोनी की आशंका को ले भयभीत रहते हैं. आलम यह है कि जान हथेली पर रख कर ही वो अपने छतों पर जाते हैं. वहीं बरसात के मौसम में दुर्घटना की आशंका और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
पहले हो चुके हैं दर्दनाक हादसे : बिजली विभाग इस समस्या को लगातार अनदेखी कर रहा है. वहीं, इस तरह की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं. इस जानलेवा तार से असामयिक मौत की घटना भी हो चुकी हैं. पूर्व में इस वार्ड में रहनेवाले रुइयां गांव के मदन कुमार जो किराये पर मकान लेकर पढ़ाई करता था छत के ऊपर मोबाइल से बात करने के क्रम में तार की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गयी थी.
वहीं, रुबी कुमारी भी कुछ दिन पूर्व छत पर खेलते समय तार के संपर्क में आने से जल चुकी है. 11 साल का पप्पू जिसका हाथ तार के संपर्क में आने से अचेत अवस्था में आज तक है वो भी किस्मत अच्छी होने से मौत से बाल-बाल बचा गया. इस तरह की तमाम घटनाएं हो रही हैं. मगर, बिजली विभाग लोगों के ऊपर लटकती मौत से बेखबर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement