14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों को हो रही असुविधा

सदर अस्पताल में आपातकालीन कक्ष का हाल खराब चिकित्सकों को नहीं मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं आपातकालीन कक्ष में नहीं है बेसिन व पानी तक की सुविधा भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल में बने अस्थायी आपातकालीन कक्ष का हाल बेहाल है. आपातकालीन कक्ष के चिकित्सकों के लिए मरीज का इलाज करने के बाद हाथ धोने के […]

सदर अस्पताल में आपातकालीन कक्ष का हाल खराब
चिकित्सकों को नहीं मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं
आपातकालीन कक्ष में नहीं है बेसिन व पानी तक की सुविधा
भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल में बने अस्थायी आपातकालीन कक्ष का हाल बेहाल है. आपातकालीन कक्ष के चिकित्सकों के लिए मरीज का इलाज करने के बाद हाथ धोने के लिए बेसिन की सुविधा हैं और न ही पीने के लिए स्वच्छ पानी है. उन्हें बाहर से पानी मंगाना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी रात में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों व कर्मियों को हो रही है.
गौरतलब है कि एएनएम स्कूल व हॉस्टल के निर्माण के लिए बाहरी परिसर में स्थित वर्षो पुराने आपातकालीन कक्ष को तोड़ दिया गया है. आपातकालीन कक्ष को अस्थायी रूप से अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक के कमरे में शिफ्ट कर दिया गया था. ब्लड बैंक के कमरे में ही अस्थायी रूप से मरीज की जांच के लिए एक बेड व चिकित्सकों व मरीजों को बैठने के लिए कुछ टेबल व कुरसी की व्यवस्था कर दी गयी.
जबकि, आपातकालीन कक्ष की बुनियादी जरूरतों को छोड़ दिया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार व डॉ राणा प्रताप कहते हैं कि चिकित्सकों के उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.
यहां न तो पानी की व्यवस्था है और न ही स्वास्थ्य कर्मियों की ढंग से तैनाती ही की गयी है. रात ड्यूटी में पीने का पानी भी बाहर से मंगाना पड़ता है.
क्या कहते हैं प्रबंधक
एक सप्ताह पूर्व ही आपातकालीन कक्ष निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखा गया था. मगर, उनके स्तर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
गिरीश चंद्र झा, अस्पताल प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें