11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधारोपण के रुपये के गबन का आरोप

शांति समिति के अध्यक्ष ने मनरेगा के रोजगार सेवक व मुखिया पर लगाया अनियमितता का आरोप डीएम से की स्थल जांच की मांग भभुआ (कोर्ट) : नुआंव प्रखंड की एवती पंचायत के शांति समिति के अध्यक्ष बृजबिहारी सिंह ने निरीक्षण कर मनरेगा के कार्यो में घोटाला, अनियमितता एवं रुपये गबन के साथ मजदूरों की मजदूरी […]

शांति समिति के अध्यक्ष ने मनरेगा के रोजगार सेवक व मुखिया पर लगाया अनियमितता का आरोप
डीएम से की स्थल जांच की मांग
भभुआ (कोर्ट) : नुआंव प्रखंड की एवती पंचायत के शांति समिति के अध्यक्ष बृजबिहारी सिंह ने निरीक्षण कर मनरेगा के कार्यो में घोटाला, अनियमितता एवं रुपये गबन के साथ मजदूरों की मजदूरी हड़पने का मामला उजागर की है. उन्होंने रोजगार सेवक सरोज कुमार गौतम एवं मुखिया आशा देवी पर आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी से स्थल जांच का निवेदन किया है.
जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में स्थल जांच के आवेदन के साथ उप विकास आयुक्त को भी पत्र द्वारा घोटाले और गबन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा है कि योजना संख्या 4-12-13 में ग्राम सागर में कब्रिस्तान में पौधारोपण में 42,536 रुपये खर्च दिखाया गया है. परंतु,स्थल पर पौधारोपण नहीं किया गया.
इसकी जानकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को अवगत कराया गया तो आनन-फानन में ग्राम सागर में शिव मंदिर के बगल में पौधारोपण दिखाया दिया गया. इसमें 66,825 रुपये का व्यय दिखा दिया गया और दोनों स्थलों के पौधारोपण में एक लाख नौ हजार 361 रुपये गबन कर लिया गया. उसी तरह योजना संख्या 10-12-13 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरानी के बगल के सर्व साधारण भूमि मिट्टी भराई 15 अगस्त 2013 तक कुल 38 हजार 506 रुपये का व्यय हुआ है.
जबकि, कुल खर्च एक लाख 54 हजार 429 रुपये दिखाया गया. जबकि, 15 अगस्त 2013 के बाद वहां कोई कार्य नहीं किया गया. योजना संख्या 09-12-13 मजीला यादव के डेरा से धोबिया घाट तक पौधारोपण दिखाया गया, जिसमें वनरक्षी के नाम एवं सामग्री व्यय में 85 हजार 66 रुपये व्यय दिखाया गया है, जबकि, वहां एक भी पौधा जीवित नहीं है.
योजना संख्या 03-12-13 में सागर पर में सागरातल के चारों तरफ पौधारोपण दिखाया गया है, जिसमें 35 हजार 68 रुपये खर्च दिखाया गया है. इस योजना में भी भारी लूट हुई है. शांति समिति के अध्यक्ष ने योजना संख्या सात में ब्रrा स्थान से स्टेडियम होते दशरथ सिंह के दरवाजे तक पौधारोपण में भी धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि मास्टर रोल में भी घोटाला किया गया है.
चार सौ दिनों की मजदूरी न देकर मजदूरों को सौ-सौ दिनों की मजदूरी देकर शेष रुपये गबन कर लिये जाने का आरोप है. उन्होंने कहा है कि यहां मनरेगा के सभी कार्यो में व्यापक रुप से घोटाला किया गया है. जिसका जिलास्तरीय जांच करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें