मोहनिया (सदर). बीआरजीएफ भवन में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. इसमें प्रखंड के 142 बीएलओ उपस्थित हुए. इस दौरान बीडीओ अरुण सिंह ने सभी बीएलओ को महिला लिंगानुपात बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जा कर 18 से 20 वर्ष की युवतियों को चिह्नित कर उनका नाम मतदाता सूत्री में जोड़ने को कहा. बीडीओ ने कहा कि पूर्व में क्षेत्र में महिला लिंगानुपात 862 था, जो इस बार दो प्रतिशत घट कर 860 हो गया है. शिक्षकों को दिया जायेगा नि:शक्तता प्रशिक्षणरामगढ़. नि:शक्तता के क्षेत्र में क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से प्रखंड के मिडिल स्कूलों से चयनित 40 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिक्षकों को 11 फरवरी से 16 फरवरी तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान शिक्षकों को नि:शक्तता संबंधित कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों के 40-40 शिक्षकों का ग्रुप बनाया गया है. प्रशिक्षण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने 10 मास्टर ट्रेनरों को नियुक्त किया है. प्रशिक्षण भगवानपुर बीआरसी, भभुआ मध्य विद्यालय, चैनपुर मध्य विद्यालय, मोहनिया बीआरसी व कुदरा बीआरसी में दिया जायेगा.
लिंगानुपात बढ़ाने को लेकर बीडीओ ने की बैठक
मोहनिया (सदर). बीआरजीएफ भवन में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. इसमें प्रखंड के 142 बीएलओ उपस्थित हुए. इस दौरान बीडीओ अरुण सिंह ने सभी बीएलओ को महिला लिंगानुपात बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जा कर 18 से 20 वर्ष की युवतियों को चिह्नित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement