Advertisement
लोगों की शिकायत, कोटे से आधा राशन ही दे रहा डीलर
सोनहन पंचायत के ग्रामीणों ने एसडीओ से की शिकायत घरेलू तराजू व बाट का किया जा रहा उपयोग भभुआ (कोर्ट) : अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ को आवेदन देकर सोनहन पंचायत के गऊवां , खजुरिया, बहुआरा व कठौरा के लोगों ने गऊवां के जनवितरण के दुकानदार महेश राम के विरुद्ध अनियमितता और राशन हड़पने का आरोप लगाया […]
सोनहन पंचायत के ग्रामीणों ने एसडीओ से की शिकायत
घरेलू तराजू व बाट का किया जा रहा उपयोग
भभुआ (कोर्ट) : अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ को आवेदन देकर सोनहन पंचायत के गऊवां , खजुरिया, बहुआरा व कठौरा के लोगों ने गऊवां के जनवितरण के दुकानदार महेश राम के विरुद्ध अनियमितता और राशन हड़पने का आरोप लगाया है. लोगों ने दुकान को निरस्त कर किसी अन्य को दुकान देने की मांग की.
गऊवां के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिये आवेदन में कहा है कि जनवितरण दुकानदार महेश राम चावल, गेहूं व केरोसिन मनमानी ढंग से वितरण करता है. अनियमितता पर विरोध करने पर अभद्र व्यवहार करता है. पदाधिकारियों से शिकायत की भी उसे परवाह नहीं है. वह कोटा के हिसाब से आधा राशन देकर आधे राशन को भाड़ा मद में काट लेता है. जनवितरण के मानक के प्रतिकूल सरकारी तराजू की जगह अपने घर से लाये तराजू और बाटों से राशन तौलता है. सोनहन के रहनेवाला महेश राम को यहां का कोटा कैसे मिल गया?
लोगों ने अपने राशन कार्ड को दिखाते हुए कहा कि जिस महीने में राशन देता है उसके दो माह अग्रिम का राशन भी कार्ड पर चढ़ा कर सभी का दो-दो माह का राशन हड़प लेता है. लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से मांग की कि महेश राम का लाइसेंस रद्द कर गऊवां, खजूरिया, बहुआरा या कठौरा गांव के किसी अनुसूचित जाति को यहां का जनवितरण दुकानदार दिया जाये. गांववालों के आवेदन के आलोक में सोमवार को एमओ ने गऊवां के जनवितरण प्रणाली के दुकान की जांच की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement