Advertisement
प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा
डीएम के आश्वासन के बाद भी अब तक हॉस्टल से नहीं हटा अवैध कब्जा भभुआ (नगर) : भभुआ के सुवरन नदी स्थित ओबीसी छात्रवास उद्घाटन से पूर्व ही अवैध कब्जे में है. कब्जे को हटवाने के लिए गत दिनों डीएम प्रभाकर झा ने ओबीसी के छात्रों को आश्वासन दिया था, जो अब कोरा साबित हुआ. […]
डीएम के आश्वासन के बाद भी अब तक हॉस्टल से नहीं हटा अवैध कब्जा
भभुआ (नगर) : भभुआ के सुवरन नदी स्थित ओबीसी छात्रवास उद्घाटन से पूर्व ही अवैध कब्जे में है. कब्जे को हटवाने के लिए गत दिनों डीएम प्रभाकर झा ने ओबीसी के छात्रों को आश्वासन दिया था, जो अब कोरा साबित हुआ. आश्वासन पूरा नहीं होता देख शुक्रवार को आक्रोशित ओबीसी के छात्रों ने शहर के मुख्य मार्ग पर जम कर प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि सुवरन नदी स्थित जन नायक कपरूरी ठाकुर छात्रवास में अवैध कब्जे को लेकर छात्रों की शिकायत पर गत दिनों डीएम प्रभाकर झा ने दल-बल के साथ छात्रवास का निरीक्षण किया था.
इस दौरान डीएम ने उक्त छात्रवास के कमरों में रह रहे लोगों को एक सप्ताह के भीतर खाली करने का अल्टीमेटम (चेतावनी) भी दिया था. वहीं छात्रों को प्रशासनिक स्तर से आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह के भीतर छात्रवास से अवैध कब्जा हटवा लिया जायेगा. लेकिन, डीएम का आश्वासन निर्धारित समय अवधि तक पूरा नहीं होता देख शुक्रवार को ओबीसी वर्ग के छात्र आक्रोशित हो गये व शहर के बिजली कॉलोनी से नारेबाजी करते हुए शहर की मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र रामलाल पटेल, जगत सिंह व हरिशचंद्र पाल इत्यादि ने बताया कि ओबीसी छात्रवास से अवैध कब्जा हटवाने को लेकर गत 11 दिसंबर को जिलाधिकारी प्रभाकर झा से मिले थे. उस दौरान आश्वासन दिया गया कि छात्रवास को जल्द ही खाली करा कर अतिपिछड़ा वर्ग को सौंपा जायेगा. लेकिन, अबतक छात्रवास खाली नहीं कराया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement