1500 मीटर दौड़ में घनश्याम कुमार प्रथमभभुआ (सदर). डीपीएस स्कूल के बच्चों ने स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स में गुरुवार को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. साथ अपनी कला का भी लोहा मनवाया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महेंद्र नाथ पांडेय ने किया. एनुअल स्पोर्ट्स कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल किरण सिंह ने की. संचालन निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य व संगीत की मनमोहक प्रस्तुति की. एनवल स्पोर्ट्स में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शॉट पुट, बैलेंस रेस, लॉग जंप, 1500 मीटर दौड़ व चार सौ मीटर दौड़ में भाग लेकर अपनी प्रतिमा का परिचय दिया. खेल प्रशिक्षक ओम प्रकाश राम के नेतृत्व में आयोजित इस एनुअल स्पोर्ट्स के अंतर्गत खेले गये मैच के विजेताओं में 15 सौ मीटर बालक दौड़ में घनश्याम कुमार ने प्रथम स्थान पाया. चार सौ मीटर बालिका वर्ग के दौड़ में अंजलि कुमारी प्रथम स्थान पर रही. वहीं, शॉट पुट में सौरभ कुमार, बैलेंस रेस में सुरुचि कुमारी व लॉग जंप में तालिब खान पहले स्थान पर रहे. सभी खेलों में प्रथम आये बच्चों को विद्यालय प्रशासन द्वारा पारितोषिक वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक अशोक कुमार सिंह, दिव्यांशु कुमार व सुशील कुमार सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थे. फोटो. 4. डीपीएस स्कूल में हुई प्रतियोगिता की शुरूआत 5. विद्यालय के बच्चों ने दी मनमोहक नृत्य की प्रस्तुती6. मुख्य अतिथि द्वारा अग्नी लैंप जला कर किया गया उद्घाटन
एनुअल स्पोर्ट्स में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
1500 मीटर दौड़ में घनश्याम कुमार प्रथमभभुआ (सदर). डीपीएस स्कूल के बच्चों ने स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स में गुरुवार को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. साथ अपनी कला का भी लोहा मनवाया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महेंद्र नाथ पांडेय ने किया. एनुअल स्पोर्ट्स कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल किरण सिंह ने की. संचालन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement