21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा के तहत किसान हो सकेंगे लाभान्वित

भभुआ (ग्रामीण). शनिवार को भभुआ प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत कुमार ने किसानों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान किसानों को नैडेप कंपोस्ट, निजी जमीन पर पौधशाला की स्थापना, खेत पोखर , तरल जैव खाद्य, संजीव व अमृत पानी, वृक्ष संरक्षण योजना, मत्सय पालन, पौधारोपण सहित खेत पोखर, मवेशियों के लिए […]

भभुआ (ग्रामीण). शनिवार को भभुआ प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत कुमार ने किसानों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान किसानों को नैडेप कंपोस्ट, निजी जमीन पर पौधशाला की स्थापना, खेत पोखर , तरल जैव खाद्य, संजीव व अमृत पानी, वृक्ष संरक्षण योजना, मत्सय पालन, पौधारोपण सहित खेत पोखर, मवेशियों के लिए पक्का फर्श, यूरीन टैंक का निर्माण, केंचुआ खाद्य (वर्मी कंपोस्ट) व्यक्तित्व पारिवारिक शौचालय का निर्माण के आवेदन की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि किसान मनरेगा के तहत योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन ग्राम पंचायत को या कार्यक्रम पदाधिकारी को किसी भी दिन दे सकते हैं. कुदरा में 31 दिसंबर तक जमा होंगे गैस सब्सिडी के फॉर्म कुदरा/पुसौली. स्थानीय आर्य भारत गैस एजेंसी के गैस उपभोक्ता 31 दिसंबर तक गैस सब्सिडी फॉर्म जमा कर सकते हैं. जानकारी देते हुए एजेंसी के कार्यवाहक प्रबंधक मिंटू कुमार ने बताया कि जिनका आधार कार्ड नहीं है. वह फॉर्म चार भरेंगे व जिनका आधार कार्ड है व बैंक के खाता से जुड़ा हुआ है. वह फॉर्म दो भर कर 31 दिसंबर तक जमा कर दें. इनसेट पुसौली में 10 रुपयेमें बिक रहा सब्सिडी फॉर्म पुसौली बाजार में गैस सब्सिडी का फॉर्म 10 रुपये में बिक रहा है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. गैस उपभोक्ता इद्ररीशी मियां ने बताया कि फॉर्म चार लेने के लिए 10 रुपया देना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें