खबर छपने के बाद जगा वाणिज्यकर विभाग, ट्रक चालकों को दी रियायत
वाहनों की जांच के दौरान लग गया था लंबा जाम
कर्मनाशा (कैमूर) : पिछले पांच दिनों से जीटी रोड पर खड़े मालवाहक ट्रकों को वाणिज्यकर विभाग ने रविवार को 15 से 20 दिनों के अंदर साक्ष्य जमा करने की मोहलत देकर समेकित चेक पोस्ट से आगे बढ़ने दिया. इसके लिए ट्रक चालकों पर पूरा पता के साथ एक आवेदन फार्म लिया गया है.
गौरतलब है कि रविवार के अंक में प्रभात खबर ने ‘दुर्गावती से सैय्यदराजा तक जीटी रोड जाम’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. इसके बाद प्रशासन जगा और वाणिज्यकर विभाग द्वारा जिन गाड़ियों को डिफॉल्टर घोषित किया गया था.
वे सैय्यदराजा से लेकर कर्मनाशा तक हजारों की संख्या में खड़ी थी. इससे जाम का नजारा बना था, जिसके चलते छात्रों सहित ग्रामीणों के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इस दौरान बेतरतीब ढंग से गाड़ियों को हटाने में एसडीओ खुर्शीद अनवर सिद्दीकी को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ट्रक चालकों का कहना था कि हमलोग आउट और इन दोनों तरफ का बहती खारिज कराये हैं और विभाग द्वारा कागजात पर मुहर भी लगवाये, लेकिन विभागीय कर्मचारी मुहर लगा कर कंप्यूटर में नहीं चढ़ाये. इसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इस संबंध में समेकित चेक पोस्ट के नोडल पदाधिकारी हरी प्रसाद ने बताया कि डिफॉल्टर ट्रकों को 15 से 20 दिनों तक की मोहलत दिया गया है.