भभुआ(कोर्ट). भभुआ प्रखंड के ढ़ढ़नियां में सामाजिक चेतना अभियान के तहत ग्रामसुधार को मूर्त रूप देने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सोमवार को गांव के सभी लोगों की बैठक अभियान के कैमूर प्रभारी हरेंद्र कुमार चौबे की अध्यक्षता में की गयी. गांव को स्वच्छ रखने व एक दूसरे का सहयोग कर स्वच्छता अभियान को कारगर बनाने का सभी ने आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि सामाजिक चेतना अभियान दो साल पूर्व विनय कुमार सिंह (आइपीएस) ने इसी ढ़ढ़नियां गांव से शुरू किया था. कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने की अपील भभुआ(कोर्ट). पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा के दौरान 27 नवंबर को कैमूर जिला मुख्यालय के जगजीवन स्टेडियम में आगमन के अवसर पर सभी प्रखंडों के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सभी अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का अपील किया है.