11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक अधौरा के सभी गांवों में बिजली : छेदी

अधौरा : अब अधौरा के लोगों को दीया की रोशनी के तले रात नहीं गुजारनी होगी. बहुत जल्द इस क्षेत्र के दिन बहुरेंगे. अगले वर्ष मार्च तक अधौरा प्रखंड के सभी गांव बिजली की रोशनी से रोशन होंगे. ये बातें शुक्रवार को अधौरा के खेल मैदान में आयोजित सभा में पहुंचे सासाराम संसदीय क्षेत्र के […]

अधौरा : अब अधौरा के लोगों को दीया की रोशनी के तले रात नहीं गुजारनी होगी. बहुत जल्द इस क्षेत्र के दिन बहुरेंगे. अगले वर्ष मार्च तक अधौरा प्रखंड के सभी गांव बिजली की रोशनी से रोशन होंगे. ये बातें शुक्रवार को अधौरा के खेल मैदान में आयोजित सभा में पहुंचे सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने कही.

सांसद की इस घोषणा के बाद खचाखच भरे सभा स्थल के आस-पास मौजूद वनवासियों की खुशी का ठिकाना न रहा और खुशी के मारे झूमने लगे. वनवासियों की इस खुशी को देख सासाराम सांसद ने अधौरा को विकास के लिए कई सौगातों की झड़ी लगा दी. इस बीच सांसद ने अधौरा प्रखंड अंतर्गत जमुनीनार में 15 लाख की राशि से चेकडैम निर्माण, गुदरी टोला में 10 लाख की राशि से पेयजलापूर्ति निर्माण व अधौरा में छठ घाट निर्माण के लिए 10 लाख की राशि से विकास कार्य कराने की घोषणा की.

साथ ही अधौरा के विकास के लिए प्रत्येक साल सांसद मद से एक करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की व हर छह माह के भीतर अधौरा की स्थिति का जायजा लेने के लिए आते रहने का भरोसा दिया. सभा की अध्यक्षता व संचालन राणा प्रताप पटेल ने किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवलाल पासवान, गुड्डू सिंह, सुजीत कुमार सहित सैकड़ों मौजूद थे. फोटो 8, 9

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें