आरक्षण काउंटर पर हो रही धांधली से लोगों में आक्रोश
रामगढ़ (कैमूर) : रेलवे आरक्षण टिकट बुकिंग काउंटर पर हो रही धांधली के विरुद्ध यात्रियों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब कई यात्री तत्काल टिकट से वंचित रह गये. इससे आक्रोशित यात्रियों ने टिकट काउंटर पर जम कर हंगामा किया. इसके कारण एक घंटे तक काम ठप रहा.
इस दौरान टिकट बुकिंग क्लर्क और यात्रियों के बीच नोक-झोंक भी हुई. यात्रियों के तेवर को देख कर बुकिंग कर्मी अपने ऑफिस के गेट को अंदर से बंद कर दिया. आरक्षण केंद्र पर यात्रियों व कर्मियों के बीच नोक-झोंक होते देख डेमोक्रेसी फॉर ऑल के सदस्य पहुंचे और मामले को शांत कराया.
हालांकि संस्था के सदस्यों ने कर्मियों के खिलाफ कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि अगर रेल कर्मी टिकट धांधली की आदत में सुधार नहीं करेंगे तो मजबूरन कड़ा कदम उठाना पड़ेगा. यात्री मृत्युंजय सिंह, इशु खान, ललिता सिंह आदि ने बताया कि हमलोग सुबह से ही लाइन में खड़े हैं, लेकिन 10 बजे तक कोई टिकट नहीं मिल सका. इधर, चार-पांच दलाल आते हैं और टिकट ले लिये.
गौरतलब है कि पिछले पांच जून को प्रभात खबर की पहल से सासाराम आरपीएफ उड़नदस्ता की टीम ने गुप्त सूचना पर रामगढ़ पहुंच कर एक दलाल को पकड़ा था. इसके बावजूद दलाल फिर मंडराने लगे.