मोहनिया (कैमूर) : शहर के बस स्टैंड के उत्तरी द्वार से लेकर मुंडेश्वरी गेट तक हो रहे जलजमाव को लेकर अनुमंडल प्रशासन गंभीर हो गया है. गत मंगलवार को प्रभात खबर में ‘सड़क पर फैला है कीचड़, लोग परेशान’ शीर्षक से प्रमुखता से छपी खबर का असर तब देखने को मिला, जब एसडीओ खुर्शीद अनवर सिद्दीकी ने उक्त स्थल पर पहुंच कर जलजमाव का बारीकी से जायजा लिया.
ज्ञातव्य हो कि बस स्टैंड के उत्तरी द्वार से लेकर मुंडेश्वरी गेट तक सर्विस सड़क पर हल्की बारिश से नरक में तब्दील हो जाती है. इस दौरान कई छोटी गाड़ियां, रिक्सा व ठेला आदि जलजमाव में फंस जाते हैं या फिर वे कभी कभार गिर कर चोटिल भी हो जाते हैं.
इस रास्ते से बस स्टैंड से खुलनेवाली बसें पटना, बनारस, रामगढ़, सासाराम, बक्सर, नुआंव आदि कई जगहों पर इसी रास्ते से होकर गुजरती है. बावजूद इस पथ पर जलजमाव से यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है.
बुधवार को एसडीओ ने उक्त स्थल पर पहुंच कर जलजमाव से निजात दिलाने के लिए एनएचआइ के अधिकारियों को निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि एनएचआइ के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर सर्विस सड़क को ठीक करा दें.