13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक को लाठी से पीट पीट कर किया घायल

भभुआ (सदर) : एक शिक्षक को स्कूल न जाकर खेल रहे एक छात्र को मना करने व उसे चपत लगाना खासा महंगा पड़ गया. छात्र ने इसकी सूचना परिजनों को दी. घटना के दो दिनों बाद गुस्साये परिजनों ने शौच को गये शिक्षक को लाठी से पीट-पीट कर घायल कर दिया. इस घटना की सूचना […]

भभुआ (सदर) : एक शिक्षक को स्कूल न जाकर खेल रहे एक छात्र को मना करने व उसे चपत लगाना खासा महंगा पड़ गया. छात्र ने इसकी सूचना परिजनों को दी. घटना के दो दिनों बाद गुस्साये परिजनों ने शौच को गये शिक्षक को लाठी से पीट-पीट कर घायल कर दिया. इस घटना की सूचना पर शिक्षक के भाई जब उन्हें बचाने गये, तो उन्‍हें भी छात्र के परिजनों ने नहीं छोड़ा और पिटाई कर दी.
घटना भगवानपुर थाने के नौगढ़ की है. नौगढ़ के ओमप्रकाश राम नाम क स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अमरपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. शनिवार को शिक्षक अपने स्कूल से पढ़ा कर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में उस गांव का रहनेवाला करीमन राम का बेटा सोनू कुमार को खेलते हुए देखा. सोनू भी उसी स्कूल में पढ़ता है, जिसमें ओमप्रकाश राम शिक्षक हैं.
शिक्षक सोनू के स्कूल न जाकर खेलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे डांट लगायी और हल्की चपत भी लगायी. इसके बाद शिक्षक वहां से घर के लिए रवाना हो गये. छात्र ने घर जाकर इसकी सूचना परिजनों को दे दी. परिजनों ने इस बाबत शिक्षक से कारण पूछा. शिक्षक ने कारण बता दिया. लेकिन, छात्र के परिजन शिक्षक की बातों से संतुष्ट न होकर देख लेने की धमकी दे दी.
मौके पर लोगों के जुटने के बाद बात आयी गयी हो गयी. लेकिन, सोमवार को छात्र की पिटाई और पूर्व के कुछ विवाद को लेकर छात्र के परिजन करीमन राम, जियारक्ष राम, कामेश्वर राम, बबुआ राम व सुमेर राम सहित अन्य ने मिल कर सुबह छह बजे शौच करने जा रहे शिक्षक ओमप्रकाश राम को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया.शिक्षक ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू किया. शोर सुन शिक्षक ओमप्रकाश को बचाने उनके बड़े भाई भानु राम पहुंचे. लेकिन, उक्त लोगों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उनकी भी पिटाई कर दी.
गांव के लोग जब तक उक्त स्थान पर पहुंचते तब तक सभी बदमाश शिक्षक और उनके भाई की पिटाई कर वहां से फरार हो चुके थे. बाद में ग्रामीणों ने लहूलुहान शिक्षक और उनके भाई को लेकर भगवानपुर थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने घायलों का बयान लिया और इलाज के लिए सदर अस्पताल,भभुआ भेज दिया. दोनों घायलों का इलाज चल रहा हैं. उधर, भगवानपुर थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें