19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर कब्रिस्तान में घुसा नाले का पानी, सड़क जाम

भभुआ कार्यालय : एक बार फिर हवाई अड्डा के पास स्थित कब्रिस्तान में गंदे नाला का पानी घुसने पर लोगों के सब्र का बांध टूट गया और तीसरी बार नाला एवं कब्रिस्तान में गंदे नाला का पानी घुसने से रोकने के लिए लोग सड़क पर उतर गये. इससे पहले भी 27 अक्तूबर को दीपावली के […]

भभुआ कार्यालय : एक बार फिर हवाई अड्डा के पास स्थित कब्रिस्तान में गंदे नाला का पानी घुसने पर लोगों के सब्र का बांध टूट गया और तीसरी बार नाला एवं कब्रिस्तान में गंदे नाला का पानी घुसने से रोकने के लिए लोग सड़क पर उतर गये. इससे पहले भी 27 अक्तूबर को दीपावली के दिन व एक साल पहले कब्रिस्तान में नाला का गंदा पानी घुसने पर लोग सड़क पर उतरे थे. लेकिन, नगर पर्षद तत्काल नाला बनवाने का आश्वासन दे लोगों के आक्रोश को ठंडा कर दिया था.

लेकिन, एक साल बीतने के बाद भी नगर पर्षद नाला निर्माण में एक ईंट भी नहीं रख पायी, तो इस बार आक्रोशित लोग मंगलवार को सुबह से शाम तक नाला का पानी निकलवाने के लिए कब्रिस्तान के पास डंटे रहे. खासबात उनलोगों को मुहल्लेवासियों का भी समर्थन था और सभी एक स्वर में नगर पर्षद को नकारा बताते हुए इसके लिए जवाबदेह बता रहे थे.
नगर पर्षद के इओ देते रहे आश्वासन, लेकिन नहीं माने लोग : आक्रोशित लोग मंगलवार की सुबह जब कब्रिस्तान में गंदे नाले का पानी घुसने के विरोध में सड़क पर उतरे. तो एक बार फिर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सोशल मीडिया एवं टेलिफोन से लोगों को जल्द ही नाला निर्माण का आश्वासन दे मामले को शांत कराना चाहा.
लेकिन, आक्रोशित लोग नप इओ के किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं थे. तो ईओ नाले के टेंडर एवं लॉटरी का पत्र वाट्सएप ग्रुप पर डाला और कहा कि कल टेंडर का लॉटरी हो जायेगा और बहुत जल्द काम भी शुरू हो जायेगा.
लेकिन, इसके बावजूद वार्ड पार्षद से लेकर कब्रिस्तान से जुड़े लोग मानने को तैयार नहीं थे. उन्हें नगर पर्षद के किसी भी अधिकारी एवं प्रतिनिधि के बात पर भरोसा नहीं था. सभी एक स्वर में कह रहे थे कि नगर पर्षद पिछले एक साल से बार-बार नाला बनवाने का आश्वासन दे रहा है. लेकिन, आज तक नाला निर्माण के लिए एक ईंट भी नहीं रख पाया और इसके बाद के कई योजनाओं पर काम पूर्ण हो गया.
नाले पर किया गया है अतिक्रमण : नाला साफ कराने के दौरान एसडीएम व प्रशासनिक अधिकारियों ने पाया कि अखलासपुर रोड में कई जगहों पर नाले के ऊपर अतिक्रमण किया गया है. तत्काल उन्होंने नापी कराकर उन घरों को चिह्नित करने का आदेश दिया गया. इनके द्वारा सरकारी जमीन में नाले को अतिक्रमण किया गया है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी नाले का अतिक्रमण किये हैं. उस अतिक्रमण को नापी के बाद हटाया जायेगा.
जेसीबी पहुंची, तो लोग करने लगे विरोध
अखलासपुर जानेवाले नाले को कुछ लोगों द्वारा भूपेश गुप्त कॉलेज के पास मिट्टी डाल कर जाम कर दिया गया था. जिसके कारण नाले का पानी आगे न जाकर कब्रिस्तान में घुस रहा था. जब एसडीएम, बीडीओ वहां पहुंचे और नाले को साफ कराना चाहा, तो लोगों ने विरोध में खड़े हो गये और कहने लगे कि पहले नाला का पानी अंतिम छोर तक निकलने की व्यवस्था करें तब यहां से जाम हटाये. एसडीएम के साथ पहुंचे पुलिस ने लोगों को जबरन हटाकर नाला सफाई का काम शुरू कराया.
नाला साफ कराने में जुटा प्रशासन
मोटरपंप से नाला का पानी लिफ्ट कर हवाई अड्डा में गिराये जाने के बावजूद जब समस्या का समाधान नहीं हुआ. तो प्रशासन के लोग तत्काल हवाई अड्डा के बगल से पूर्व विधायक प्रमोद सिंह के जमीन से नाले की पानी ले जाने की बात कहने लगे. लेकिन, प्रमोद सिंह इसके लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने कब्रिस्तान से अखलासपुर जानेवाला नाला को साफ कराने का सुझाव दिया.
जिसके बाद अंत में थक हार कर प्रशासनिक अधिकारी अखलासपुर-सिकठी जानेवाले सड़क के किनारे के नाला को साफ कराने में जुट गये. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बनाया गया साइबर सेनानी वाट्सएप ग्रुप हालिया दिनों में किसी भी समस्या को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. एक बार फिर कब्रिस्तान में गंदे नाले का पानी घुसने पर लोगों द्वारा सड़क जाम करने से पहले उक्त ग्रुप पर लिखकर डाला गया.
इस पर डीएम, एसपी सहित वरीय अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया और मौके पर पहुंच समस्या के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल की गयी. इसके बाद मामले को शांत कराया गया. उक्त ग्रुप के जरिये पल पल लोग जहां सूचना डाल रहे थे. वहीं अधिकारी भी उस पर अपना जवाब दे रहे थे.
नाले के गंदे पानी को ले उलझ गये पार्षद
उक्त घटनाक्रम के दौरान साबिर अली गंदे नाले का पानी कब्रिस्तान में घुसने को ले आक्रोशित होकर जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों को खरी खोंटी सुनाने लगे. इस पर वार्ड पार्षद इस्लाम अंसारी ने विरोध करना शुरू किया और कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि हर समय मौजूद रहते हैं.
आप गलत दोषारोपण न करें. स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह मामले को शांत कराया गया. हालांकि, उक्त मसले को लेकर रमजान अंसारी, अमजद अली, इसराइल गद्दी, नप अध्यक्ष के प्रतिनिधि बबलू तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि पूरे दिन डटे रहें.
हवाई अड्डा मैदान में बहाया जाने लगा नाले का गंदा पानी
स्थिति को बिगड़ते देख भभुआ के एसडीएम जनमेजय शुक्ला, एसडीपीओ अजय प्रसाद, बीडीओ शशिकांत शर्मा, थानेदार नगर पर्षद अध्यक्ष के प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि वहां पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर मनाने का कोशिश किया.
जब किसी भी तरह से आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए और नाला का पानी नहीं निकलवाने पर कब्रिस्तान से पहले नाला को बंद करने के लिए जब मिट्टी मंगवाने लगे, तो हर तरफ से हार चुके नगर पर्षद के लोग मोटरपंप के जरिये नाले का पानी निकलवा कर हवाई अड्डा के मैदान में गिराने लगे.
जिसे लेकर हवाई अड्डा में खेलने वाले लड़कें भी आक्रोशित हो गये. तत्काल संकट खत्म हो इसके लिए नगर पर्षद हवाई अड्डा को गंदा नाला के पानी से भरना शुरू कर दिया. हवाई अड्डा में गंदे नाले का पानी गिरा कर एक नयी समस्या को जन्म देने का काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें