13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से एक की मौत

भभुआ सदर : बुधवार को शहर के वार्ड संख्या सात स्थित एक घर में पूजा का प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलिंडर के लीक होने से लगी भयानक आग में पुजारी सुगन उपाध्याय की मौत हो गयी और तीन गंभीर रूप से झुलस गये. झुलसे लोगों में दो महिलाएं है जो रिश्ते में मां बेटी […]

भभुआ सदर : बुधवार को शहर के वार्ड संख्या सात स्थित एक घर में पूजा का प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलिंडर के लीक होने से लगी भयानक आग में पुजारी सुगन उपाध्याय की मौत हो गयी और तीन गंभीर रूप से झुलस गये.

झुलसे लोगों में दो महिलाएं है जो रिश्ते में मां बेटी बतायी जाती है. हादसे के बाद आग से गंभीर रूप से झुलसे सभी घायलों को तत्काल पहुंचे एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन, पुजारी सहित दोनों महिलाओं के बुरी तरह से झुलसे होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिये वाराणसी रेफर कर दिया गया.
गैस के लीक होने से फैली आग में झुलसे लोगों में पदमा डिहरी निवासी रामानंद पांडेय का बेटा अभिमन्यु पांडेय, घर की मालकिन मीरा देवी पति सुभाष पांडेय, रेखा देवी पति जगरनाथ उपाध्याय और पुजारी छावनी मुहल्ला निवासी सुगन उपाध्याय बताये जाते है. जिनमें गंभीर रूप से झुलसी मीरा देवी उनकी मां रेखा देवी और सुगन उपाध्याय को रेफर किया गया है. इलाज के दौरान सुगन उपाध्याय की मौत हो गयी. वह सोनहन थाने के बरहुली के रहनेवाले थे.
पूजा समारोह के दौरान हुई घटना : बुधवार को रिखी पंचमी के पर्व के समापन पर बुधवार को हादसे की शिकार हुई और टाउन थाने के पीछे वार्ड संख्या सात की रहनेवाली मीरा देवी ने घर में पूजा के प्रसाद खाने का परिजनों को न्योता दिया था.
इसी आयोजन को लेकर पूजा होने के बाद सुबह नौ बजे गैस पर प्रसाद बनाने का कार्य शुरू हुआ. लेकिन, जैसे ही गैस जलाने के लिये आग जलाया गया. वैसे ही गैस सिलिंडर में लीकेज होने से आग पकड़ लिया. जबतक खाना बनाने में जुटी महिलाएं व पुजारी कुछ समझ पाते लीक सिलिंडर की आग ने विकराल रूप ले लिया और कमरे में मौजूद लोग उसके चपेट में आ गये.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां जुटे लोग दूसरे के छतों से तो बाहर भागकर अपनी जान बचायी. इस दौरान आग के चपेट में आयी दोनों मां व बेटी सहित पुजारी को आग के लपटों से निकाला गया और उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, मौके पर मौजूद लोगों ने बालू डाल कर आग को काबू में करने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया.
आग लगने के बाद मची अफरातफरी
बुधवार सुबह वार्ड संख्या सात, थाना के पीछे अचानक गैस सिलिंडर से लगी आग ने भयानक तांडव मचाया. इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी मची रही और काफी संख्या में लोग मौके पर जुट मदद करते रहे. घटना की खबर फैलते ही सदर अस्पताल में भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. गैस से आग लगने की सूचना पर सीएस डॉ अरुण कुमार तिवारी और अस्पताल प्रबंधक अभिषेक कुमार भी मौके पर मौजूद रहे.
अधिकतर लोग झुलसने से बचे
दरअसल, सुभाष पांडेय के यहां पूजा के दौरान काफी संख्या में परिजन व आसपास के लोग जुटे हुए थे. लेकिन, गनीमत यह रही कि जिस घर में पूजा का प्रसाद बन रहा था. उस वक्त अधिकतर लोग उठकर अन्य कमरों में या इधर उधर थे.
जिसके चलते विकराल आग के चपेट में अन्य लोग नहीं आ सके और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. हालांकि, आग लगने के बाद लोग घर से निकलकर भागने लगे तो कुछ लोग आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. गनीमत यह रही कि आग लगे घर के बगल में ही बालू रखा हुआ था, जिसे लोगों ने आग बुझाने के काम में लाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें