भभुआ : औचक निरीक्षण में भभुआ सदर प्राइमरी हेल्थ सेंटर पहुंचे डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने साप्ताहिक बैठक से गायब मिले पीएचसी प्रभारी डॉ एससी लाल और 14 नियमित नर्सों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वेतन पर अनिश्चित कालीन रोक लगाने का आदेश दिया. डीएम ने मौके पर उपस्थित सीएस डॉ अरुण कुमार तिवारी को प्रभारी और अनुपस्थित सभी 14 एएनएम से स्पष्टीकरण भी पूछने का निर्देश दिया है.
Advertisement
डीएम ने पीएचसी प्रभारी व 14 एएनएम का रोका वेतन
भभुआ : औचक निरीक्षण में भभुआ सदर प्राइमरी हेल्थ सेंटर पहुंचे डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने साप्ताहिक बैठक से गायब मिले पीएचसी प्रभारी डॉ एससी लाल और 14 नियमित नर्सों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वेतन पर अनिश्चित कालीन रोक लगाने का आदेश दिया. डीएम ने मौके पर उपस्थित सीएस डॉ अरुण कुमार […]
बैठक का आयोजन कर नदारद मिले ब्लॉक हेल्थ मैनेजर ऋषिकेश जायसवाल को भी सूचना के बाद उपस्थित होने पर कड़ी फटकार लगायी. डीएम ठीक 11 बजे सदर पीएचसी पहुंचे, तो बाहरी परिसर में नियमित और नवनियुक्त एएनएम के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी के लिए बैठक की कार्रवाई की जा रही थी.
लेकिन, पीएचसी में तैनात 45 एएनएम में से बैठक में मात्र 17 नवनियुक्त व 14 एएनएम ही उपस्थित थी. बाकि, 14 एएनएम गायब थी. इसपर डीएम ने तत्काल ही सभी अनुपस्थित एएनएम से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी.
इस दौरान गायब पीएचसी प्रभारी डॉ एससी लाल को डीएम ने तलब किया, तो वह भी गायब मिले. हालांकि, थोड़ी ही देर में पीएचसी प्रभारी भी उपस्थित हो गये. डीएम ने जब पीएचसी प्रभारी से लेट आने का कारण पूछा, तो उन्होंने एसबीआइ बैंक में होने की बात कही.
इस पर डीएम ने जब एसबीआइ मैनेजर को फोन लगा कर उनके बैंक पहुंचने की जानकारी लेनी चाही, तो बहाना पकड़े जाने के भय से पीएचसी प्रभारी ने डीएम को कहा कि उनके आने की सूचना उन्हें हो गयी थी इसके चलते वह बैंक के अंदर न जाकर गेट से ही वापस हो लिये थे. इसपर डीएम काफी कूपित हुए और उन्होंने सीएस को निर्देश दिया कि उनके आदेश के बाद ही पीएचसी प्रभारी का वेतन जारी किया जायेगा.
डीएम ने निरीक्षण के दौरान पीएचसी के अंदर कोल्ड चेन सिस्टम आदि की जानकारी लेते हुए बाहरी परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर सीएस के अलावा डीपीएम धनन्जय शर्मा, अस्पताल मैनेजर अजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे.
सफाई व्यवस्था से दिखे नाखुश
मंगलवार को सदर अस्पताल के निरीक्षण में डीएम सदर अस्पताल के भीतरी सफाई व्यवस्था से काफी नाखुश दिखे. ओपीडी के निरीक्षण में उन्होंने फिनाइल के बगैर सफाई करने पर सफाई व्यवस्था संभालने वाली संस्था पर कार्रवाई करने और देय राशि में कटौती करने का आदेश डीएम ने सीएस को दिया.
गायब महिला डॉक्टर से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश
सदर अस्पताल के निरीक्षण में डीएम को सूचना मिली थी कि सोमवार रात सदर अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर गायब थी, जिससे शोकॉज करने का आदेश डीएम ने दिया. इसके अलावे महिला कक्ष में महिला डॉक्टर के नहीं रहने का कारण अधिकारियों से डीएम ने पूछा, तो पता चला कि डॉ कल्पना ड्यूटी में है.
लेकिन, वह गंभीर महिला मरीज को जांचने इमरजेंसी में गयी हुई है. इसपर डीएम ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि महिला डॉक्टर ओपीडी और इमरजेंसी में तैनात हो इसे सुनिश्चित करें. ताकि, ओपीडी में बैठी गर्भवती महिलाओं आदि को डॉक्टर के आने का इंतजार नहीं करना पड़े. जरूरत के लिए वह स्वास्थ्य विभाग को लिख सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement