कर्मनाशा/दुर्गावती : थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा डिड़खिली के समीप बुधवार की सुबह करीब 7:20 बजे यात्रियों से भरी क्षत्रिय ट्रैवल्स बस ट्रक से टकराकर अनियंत्रित होकर चाट में गिर गयी. परिणाम स्वरूप बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये. जिसमें कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए तथा कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आ गयीं. घायलों में एक सीआरपीएफ जवान भी शामिल है.
Advertisement
यात्रियों से भरी बस गड्ढे में गिरी, 13 घायल
कर्मनाशा/दुर्गावती : थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा डिड़खिली के समीप बुधवार की सुबह करीब 7:20 बजे यात्रियों से भरी क्षत्रिय ट्रैवल्स बस ट्रक से टकराकर अनियंत्रित होकर चाट में गिर गयी. परिणाम स्वरूप बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये. जिसमें कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए तथा कुछ यात्रियों को […]
घटना उस समय हुई जब बस डिवाइडर पार कर रही थी. उसी समय पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. सूचना पाकर पहुंचे एनएचएआई के एंबुलेंस कर्मियों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल, मोहनिया में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार, बस (यूपी 67 /6876) वाराणसी से यात्रियों को भर कर रोहतास जा रही थी. बस जैसे ही टोल प्लाजा डिड़खिली के समीप पहुंची. जीटी रोड पर वाहनों की कतार लंबी लगी हुई थी. बस चालक ने डिवाइडर को पार कर रोड के दक्षिणी लेन से होकर निकलना चाहा. उसी दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने बस में जोरदार धक्का मार दिया.
परिणाम स्वरूप बस अनियंत्रित होकर सड़क के दक्षिण तरफ चाट में चली गयी और एक मकान के बाउंड्री में टकराकर बस खड़ी हो गयी. घटना में बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद बस के अंदर घायल हुए यात्रियों की चीख-पुकार गूंजने लगी.
घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और इसकी जानकारी एनएचएआई एंबुलेंस कर्मियों को दी. सूचना मिलते ही तत्काल एनएचएआई एंबुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे व सभी घायलों को एंबुलेंस में लादकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, मोहनिया में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
घायलों में विमल उपाध्याय (60 वर्ष, करगहर रोहतास), प्रमोद कुमार (30 वर्ष), निधि (28 वर्ष), रेखा (26 वर्ष) तीनों बिक्रमगंज रोहतास, हरसू दयाल सिंह (65 वर्ष, सासाराम रोहतास) मनोज कुमार (34 वर्ष तारन, रोहतास), रवींद्र प्रसाद (25 वर्ष, नासरीगंज रोहतास), आशीष पांडे (25 वर्ष, डेहरी ऑन सोन रोहतास), राधेश्याम सिंह (50 वर्ष), मनोज (40 वर्ष), सुनीता (28 वर्ष तीनों कुदरा कैमूर) व राम बहाल यादव (50 वर्ष सिर वाराणसी के निवासी) हैं.
वहीं वर्तमान में राम बहाल यादव सीआरपीएफ 153 बटालियन औरंगाबाद में इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टेड हैं. घायलों में प्रमोद कुमार, निधि, रेखा, मनोज कुमार, राधेश्याम सिंह, मनोज, सुनीता को हल्की छोटे आयी हैं व विमल उपाध्याय, हरसू दयाल सिंह, आशीष पांडेय, रामबहाल यादव को गंभीर चोटें आयी हुई हैं. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, मोहनिया में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement