Advertisement
हादसे में पूर्व विधायक सहित पांच लोग घायल
भभुआ : मंगलवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे पूर्व विधायक और राजद नेता रामचंद्र यादव की स्कॉर्पियो भभुआ-कुदरा सड़क पर स्थित बरहूली गांव के समीप ह्यूम पाइप डालने के लिए काटी गयी सड़क में पलट गयी. अचानक हुए इस हादसे से स्कॉर्पियो में बैठे पूर्व विधायक सहित उनके सुरक्षा गार्ड […]
भभुआ : मंगलवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे पूर्व विधायक और राजद नेता रामचंद्र यादव की स्कॉर्पियो भभुआ-कुदरा सड़क पर स्थित बरहूली गांव के समीप ह्यूम पाइप डालने के लिए काटी गयी सड़क में पलट गयी. अचानक हुए इस हादसे से स्कॉर्पियो में बैठे पूर्व विधायक सहित उनके सुरक्षा गार्ड व अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को मिली सूचना पर सोनहन थाने की पहुंची पुलिस द्वारा सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया. घटना में सिर, कंधे सहित शरीर के अन्य जगहों पर आयी गंभीर चोट की वजह से पूर्व विधायक को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.
इधर, इस मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक की पत्नी नीतू सिंह भी सदर अस्पताल पहुंच गयी. लेकिन, विधायक सहित उनके साथ रहे लोगों के चोट देख वह स्वयं मूर्छित हो गयी और उन्हें भी कुछ देर के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
स्कॉर्पियो के पलटने से घायल हुए लोगों में पूर्व विधायक के अलावे भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के धूलिया गांव निवासी उनका सुरक्षा गार्ड जयप्रकाश यादव, भभुआ वार्ड 25 निवासी हीरामन सिंह के बेटे निर्मल सिंह, भभुआ निवासी शंकर राय के बेटे अजय कुमार और नारायण यादव के बेटे वाराणसी यादव बताये जाते हैं.
घटना के संबंध में पता चला है कि पूर्व विधायक अपने समर्थकों और सुरक्षा गार्ड के साथ स्कॉर्पियो से कुदरा के कर्णपुरा गांव में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान मंगलवार रात साढ़े आठ अचानक बरहूली गांव के समीप बीच सड़क को काटे जाने और सड़क काटने का कोई सूचक नहीं लगे होने के चलते स्कॉर्पियो रफ्तार के साथ सड़क के गड्ढे में जा गिरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
इस मामले में घायल हुए पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने बताया है कि बरहूली के समीप बिना किसी सूचक के ह्यूम पाइप डालने के लिए सड़क में चार से पांच फुट का गड्ढा खोद दिया गया था. इसमें उनकी स्कॉर्पियों पलट गयी. उन्होंने कहा कि सड़क काटे जाने से उनकी और उनके साथ रहे लोगों की जान भी जा सकती थी. इसलिए इस मामले में बिना किसी जानकारी व सूचना के सड़क काटने वालों पर वह केस दर्ज करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement