भभुआ सदर : सोमवार की रात शहर के पटेल चौक स्थित चिली चटनी रेस्टोरेंट में शराब के नशे में हंगामा व गाली-गलौज कर रहे चार रसूखदारों को सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके बाद मेडिकल जांच करायी गयी, जिसमें सभी के शराब पिये होने की पुष्टि हो गयी. शराब के नशे में हंगामा करते पकड़ाये लोगों में शहर के वार्ड नंबर छह निवासी धनुषधारी सिंह, वार्ड नंबर एक निवासी रुद्रदेव पटेल, भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया गांव निवासी अशोक कुमार सिंह और चांद थाना क्षेत्र के सिरहिरा गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह बताये जाते हैं.
हालांकि, इन रसूखदारों के पकड़े जाने के बाद थाने के फोन उन्हें छोड़ने के लिए घनघनाने लगे और थानाध्यक्ष से सभी को छोड़ने की बातें करने लगे. इस मामले में रेस्टोरेंट के मालिक व मुरादाबाद अगरेर निवासी ओम प्रकाश कुमार ने नगर थाने को आवेदन देते हुए बताया कि रात साढ़े 10 बजे उनके रेस्टोरेंट पर चारों शराब के नशे में आये और हल्ला हंगामा व गाली-गलौज करने लगे, तो इसकी सूचना थाने को दी गयी. इधर,थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया कि सूचना मिलने के तत्काल बाद दारोगा अंबिका यादव को दलबल के साथ मौके पर भेजा गया, जहां शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहे चारों को पकड़ लिया गया और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.