11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 को सभी प्रखंड मुख्यालयों में लगेगा शिविर

इच्छुक किसानों के आवेदन का ऑन द स्पाॅट किये जायेंगे स्वीकृत भभुआ : जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में 16 अगस्त को केसीसी शिविर का आयोजन किया जायेगा. किसानों के आवेदन का ऑन द स्पाॅट स्वीकृत किया जायेगा. जिले में किसानों को क्रेडिट कार्ड देने के लिए 16 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालयों में किसान […]

इच्छुक किसानों के आवेदन का ऑन द स्पाॅट किये जायेंगे स्वीकृत

भभुआ : जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में 16 अगस्त को केसीसी शिविर का आयोजन किया जायेगा. किसानों के आवेदन का ऑन द स्पाॅट स्वीकृत किया जायेगा. जिले में किसानों को क्रेडिट कार्ड देने के लिए 16 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालयों में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में बैंकर्स सहित क्रेडिट कार्ड स्वीकृति से जुड़े सभी विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी भभुआ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा सूचित किया गया है कि 16 अगस्त को जिले के सभी प्रखंडों में किसान क्रेडिट कार्ड का शिविर आयोजित किया जाना है.

उन्होंने बताया कि किसानों को क्रेडिट कार्ड के लिए बैंकों का चक्कर न लगाना पड़े इसे लेकर इस शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर में किसान का आवेदन लेकर आवेदन से संबंधित दस्तावेजों का निष्पादन भी ऑन द स्पॉट ही किया जायेगा. इसके बाद उपस्थित बैंकर्स द्वारा आवेदनों को स्वीकृति करते हुए आगे की कार्रवाई निष्पादित की जायेगी. शिविर का उदेश्य सरकार द्वारा किसानों को अधिक से अधिक मात्रा में खेती के लिए किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें