परिजनों ने थाने में आवेदन देकर तीनों छात्रों को बरामद करने की लगायी गुहार
Advertisement
कोचिंग करने घर से निकले तीन छात्र एक साथ हुए लापता
परिजनों ने थाने में आवेदन देकर तीनों छात्रों को बरामद करने की लगायी गुहार भभुआ सदर : भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव से शहर में कोचिंग करने आये तीन छात्रों के एक साथ लापता हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, छात्रों के फरार होने की यह घटना दो दिन पहले […]
भभुआ सदर : भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव से शहर में कोचिंग करने आये तीन छात्रों के एक साथ लापता हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, छात्रों के फरार होने की यह घटना दो दिन पहले की है. इस मामले में सारंगपुर निवासी गुरुचरण प्रसाद, नंदलाल प्रसाद व बेतरी के रमेश सिंह ने पुलिस से अपने बेटों को बरामद करने की गुहार लगायी है. कोचिंग जाने के दौरान भागे छात्र भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी गुरु चरण प्रसाद का बेटा अनिल कुमार, नंदलाल प्रसाद का बेटा साहिल कुमार व बेतरी गांव निवासी रमेश सिंह का बेटा नीरज कुमार बताये जाते हैं.
मामले को लेकर तीनों छात्र के पिता द्वारा भभुआ थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया गया.
आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनके बेटे दो दिन पहले कोचिंग जाने के लिए दोपहर लगभग ढाई बजे घर से भभुआ के लिए निकले थे. देर शाम तक जब वह सभी घर नहीं लौटे, तो परिजनों द्वारा उनका खोज किया जाने लगा. इस दौरान उन्हें पता चला कि तीनों छात्र अखलासपुर बस स्टैंड से रांची जानेवाली बस में सवार होकर निकले हैं. इससे पहले तीनों ने शहर के एक एटीएम से रुपये भी निकाले थे. दूसरे दिन रांची जानेवाले बस कंडक्टर से तीनों छात्रों के बारे में पूछताछ की गयी, तो कंडक्टर ने उन्हें बताया कि तीनों छात्र रांची से पहले ही हजारीबाग रोड के पास उतर गये थे. परिजनों का कहना था कि रातू रोड रांची के समीप पुनः उन सभी द्वारा एटीएम से रुपये निकालने की बात पता चली. लेकिन, फिर उसके बाद उनका कोई खबर नहीं मिली है.
इस मामले में भभुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम का कहना था कि लापता छात्रों के मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन सभी का पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है. जल्द ही उन सभी छात्रों को बरामद कर लिया जायेगा. इधर, छात्रों के गायब हो जाने से उनके परिजन काफी परेशान हैं और उनकी बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement