Advertisement
अब परिवहन विभाग एजेंसियों से बेचे गये वाहनों का नहीं करेगा रजिस्ट्रेशन
भभुआ नगर : बिना ट्रेड अनुज्ञप्ति का रिन्युअल कराये जिले में ट्रैक्टर, बाइक, ऑटो, मोटर पार्टस आदि की एजेंसियां धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रही हैं. इन एजेंसियों में कई ने सालों से अपना ट्रेड अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण नहीं कराया है. इसे परिवहन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए विभागीय आदेशानुसार जिले के 46 एजेंसियों […]
भभुआ नगर : बिना ट्रेड अनुज्ञप्ति का रिन्युअल कराये जिले में ट्रैक्टर, बाइक, ऑटो, मोटर पार्टस आदि की एजेंसियां धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रही हैं. इन एजेंसियों में कई ने सालों से अपना ट्रेड अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण नहीं कराया है. इसे परिवहन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए विभागीय आदेशानुसार जिले के 46 एजेंसियों को नोटिस जारी किया है.
इसके बावजूद अब तक सिर्फ पांच एजेंसियों ने ही अपनी ट्रेड अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण कराया है. ट्रेड अनुज्ञप्ति का रिन्युअल नहीं करानेवाले एजेंसियों के विरुद्ध परिवहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई भी की जायेगी. साथ ही विभाग इन एजेंसियों द्वारा बेचे गये वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं करेगा. इस बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी भरत भूषण प्रसाद ने बताया कि ट्रेड अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है, जो एजेंसी मालिक एक सप्ताह के अंदर रिन्युअल नहीं कराते तो आगे की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही ट्रेड अनुज्ञप्ति को अस्थायी रूप से वैध नहीं माना जायेगा. वहीं, ट्रेड अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण कराने को लेकर एजेंसी मालिक भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
नियमों को दिखा रहे ठेंगा : परिवहन विभाग द्वारा जिले में संचालित एजेंसियों को चिह्नित कर नोटिस भेजा गया है. लेकिन, अब तक सिर्फ पांच एजेंसियों ने ही अपने लाइसेंस का रिन्युअल किया है. जिले में अब भी कई ऐसी एजेंसिया चल रही हैं, जो बिना ट्रेड लाइसेंस के ही अपना कारोबार कर रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें सबसे ज्यादा संख्या ई-रिक्शा, ऑटो सहित मोटर पार्ट्स की एजेंसियां शामिल हैं. इनके द्वारा सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बिना ट्रेड लाइसेंस लिये ही चल रही है.
जुगाड़ वाहनों की नहीं हो रही धर-पकड़
भभुआ नगर. मोटरसाइकिल के इंजन के सहारे बिना किसी परमिट व लाइसेंस के शहर सहित ग्रामीण इलाकों में जुगाड़ वाहन धड़ल्ले से फर्राटे भर रहे हैं. इन वाहनों पर ओवरलोडिंग भी बेरोकटोक जारी है. इससे दुर्घटना की आशंका भी बढ़ चुकी है. विभाग द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह भी चलाया जाता है. लेकिन, इसका असर सड़कों पर नहीं दिखाई दे रहा है. जुगाड़ वाहन परिवहन नियमों के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए प्रदूषण को भी बढ़ावा दे रहे हैं. इन वाहनों से निकलनेवाला काला धुआं वातावरण को भी प्रदूषित कर रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, जिले में लगभग 30 से ज्यादा जुगाड़ वाहन माल ढुलाई का काम कर रहे हैं. वह भी बिना किसी रजिस्ट्रेशन या परमिट के सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं.
बड़ी एजेंसियों के नाम शामिल
ट्रेड लाइसेंस के रिन्युअल कराये बिना ही जिले में प्रमुख एजेंसियां अपना कारोबार धड़ल्ले से कर रही हैं. लेकिन, अब तक विभाग द्वारा नियमानुकूल कार्रवाई किसी भी एजेंसी पर नहीं की गयी है. इसमें जिले की कई प्रमुख एजेंसियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें विभाग ने अब तक नोटिस दिया है. इसमें प्रमुख रूप से विमल इंटरप्राइजेज, श्रद्धा ऑटो एजेंसी, जनता एग्रो एजेंसी, न्यू कामना ट्रैक्टर्स, मुंडेश्वरी इंटरप्राइजेज, गणपति ट्रैक्टर्स, आकाश मोटर्स, शिवम यामहा, कामना ऑटो मोबाइल, श्री कृष्ण ऑटो, पवन इंटरप्राइजेज, प्रताप ऑटो मोबाइल का नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement