Advertisement
छोटी-छोटी गलतियों पर अब पुलिसकर्मियों का नहीं बंद होगा वेतन
भभुआ सदर : अब से जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा अधिकारियों, हवलदारों, सिपाहियों की छोटी-छोटी गलतियों पर वेतन बंद नहीं किया जायेगा. क्योंकि, पहले लापरवाही या कांड दैनिक समर्पित करने में विलंब होने या अन्य कारणों से पुलिसकर्मियों का वेतन जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा रोक दिया जाता था. अब इस बारे में पुलिस महानिदेशक कार्यालय के […]
भभुआ सदर : अब से जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा अधिकारियों, हवलदारों, सिपाहियों की छोटी-छोटी गलतियों पर वेतन बंद नहीं किया जायेगा. क्योंकि, पहले लापरवाही या कांड दैनिक समर्पित करने में विलंब होने या अन्य कारणों से पुलिसकर्मियों का वेतन जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा रोक दिया जाता था.
अब इस बारे में पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पुलिस निरीक्षक के सहायक ने राज्य के सभी पुलिस जिला मुख्यालय को पत्र लिखा है. इसमें ड्यूटी से गायब होने की सूरत में ही पुलिसकर्मियों के वेतन रोकने का निर्देश पुलिस अधीक्षक, समादेष्टा सैन्य पुलिस को आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि प्रायः पुलिस अधिकारियों, हवलदारों व सिपाहियों की छोटी-छोटी गलतियां, कांड दैनिकी लिखने में देरी, आदेश पालन करने में विलंब या अन्य लापरवाही बरतने पर जिले के पुलिस कप्तान द्वारा वेतन पर रोक लगायी जाती रही है.
लेकिन, अब पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए इस पर आपत्ति जाहिर की है. पुलिस हस्तक नियम 824 का हवाला देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ऐसा नहीं करने का निर्देश दिया है और अब से पुलिस पदाधिकारियों या अन्य कर्मचारियों के ड्यूटी से गायब रहने पर ही वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.
राज्य मुख्यालय ने दिया है आदेश : राज्य मुख्यालय ने बिहार के सभी एसएसपी, एसपी, रेल पुलिस अधीक्षक, समादेष्टा को पत्र लिखते हुए कहा है कि छोटी-छोटी गलतियों पर वेतन नहीं रोका जाये. वेतन रोकने के आदेश पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने आपत्ति जतायी है. इस पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का वेतन ड्यूटी से गायब होने की स्थिति में ही रोके जाने का निर्देश दिया गया है.
वेतन रोकने पर हो सकती है विभागीय कार्रवाई : पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों के वेतन रोके जाने को सही नहीं बताया है. पत्र में कहा गया है कि लापरवाही बरतने पर वेतन जारी रखते हुए विभागीय कार्रवाई करें या फिर कार्रवाई की अनुशंसा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement