19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों से पूछा जायेगा अंडा मिला या नहीं

भभुआ नगर : मध्याह्न भोजन योजना में पिछले वर्ष नवंबर माह से अंडा योजना की शुरुआत हुई. वहीं, जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं, उन्हें फल दिया जाना है. इसके लिए सरकार के स्तर से अलग फंड भी जारी किया जा रहा है. विगत महीनों में राशि के अभाव में जिलास्तर से यह निर्देश था […]

भभुआ नगर : मध्याह्न भोजन योजना में पिछले वर्ष नवंबर माह से अंडा योजना की शुरुआत हुई. वहीं, जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं, उन्हें फल दिया जाना है. इसके लिए सरकार के स्तर से अलग फंड भी जारी किया जा रहा है. विगत महीनों में राशि के अभाव में जिलास्तर से यह निर्देश था कि राशि नहीं आने तक विद्यालय कोष से मध्याह्न भोजन में बच्चों को अंडा दिया जाये या राशि नहीं होने पर इसे बंद कर दिया जाये.

लेकिन, विभाग को ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने बच्चों को अंडा खिलाये बिना ही पोषाहार पंजी में फर्जी तरीके से इंट्री कर दी है और राशि जारी होने के बाद इसका सामंजन करने की फिराक में है. इस संबंध में एमडीएम प्रबंधक विजय प्रसाद ने बताया कि इस मामले का भौतिक सत्यापन कराया जायेगा. साथ ही बच्चों से भी इस बाबत जानकारी ली जायेगी कि उन्हें शुक्रवार को अंडा खाया है या नहीं. इस मामले में गलती पकड़े जाने पर एचएम के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

बोले अधिकारी
सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय कमता और कोरी में जिलाधिकारी की पहल पर एनजीओ के माध्यम से भोजन और शुद्ध पेयजल की सप्लाई शुरू की जा चुकी है.
विजय प्रसाद, एमडीएम प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें