भभुआ सदर : शुक्रवार को बारे गांव में एक आठ वर्षीय बच्ची भटकती हुई पायी गयी. उसे गांव के कुछ ग्रामीणों ने उसे भभुआ थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष सतेंद्र राम ने बच्ची के परिजनों के संबंध में उससे पूछताछ करते रहे, लेकिन बच्ची केवल अपना नाम सिमरी के अलावा कुछ भी अन्य जानकारी नहीं दे सकी.
हालांकि, जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया, जहां अब बच्ची के घरवालों के बारे में चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों द्वारा उसकी काउंसेलिंग कर उसके मां-बाप व घर का सही पता किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, बारे गांव निवासी मंटू शर्मा ने गांव में एक अनजान आठ वर्षीय बच्ची को भटकते देखा, तो उसे कुछ अन्य लोगों को जानकारी देते हुए बच्ची को लेकर भभुआ थाने पहुंचे. इधर, सूचना पर थाने पहुंचे चाइल्ड लाइन की सक्रिय सदस्य प्रिया सिंह व शशिकांत को पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद भटकती मिली बच्ची को सौंप दिया.