बिजली कंपनी ने भेजा नोटिस
Advertisement
स्कूलों पर छह लाख का बिजली बिल बकाया, दो डीडीओ को नोटिस
बिजली कंपनी ने भेजा नोटिस भभुआ शहर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने चैनपुर व चांद प्रखंड के प्राथमिक, मध्य विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बकाया बिल का भुगतान कराने के लिए डीडीओ को नोटिस व बिल भेजा है. यहीं नहीं, उपभोक्ताओं के पास भी नोटिस व बिल भेजा जा रहा है. नोटिस […]
भभुआ शहर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने चैनपुर व चांद प्रखंड के प्राथमिक, मध्य विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बकाया बिल का भुगतान कराने के लिए डीडीओ को नोटिस व बिल भेजा है. यहीं नहीं, उपभोक्ताओं के पास भी नोटिस व बिल भेजा जा रहा है. नोटिस भेजे जाने के बाद भी बकाया बिल का भुगतान नहीं करनेवाले सरकारी कार्यालयों या उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काट दिया जायेगा.
90 दिनों में बिल नहीं देने पर सर्टिफिकेट केस : बकाया बिल का भुगतान कराने के लिए विभाग द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है. इसके बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा तीन महीने यानी 90 दिन के अंदर बकाया बिल का भुगतान नहीं किया जाता है, तो सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र के दो हजार व शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को तीन हजार से ज्यादा बकाया बिल का भुगतान कराने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है.
कहां कितना है बकाया
जानकारी के अनुसार, चांद प्रखंड के 24 प्राथमिक, मध्य व उत्क्रमित विद्यालयों का तीन लाख 845 रुपया व चैनपुर प्रखंड के 16 प्राथमिक, मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों का तीन लाख 19 हजार 568 रुपये का बकाया बिल है. इसके भुगतान के लिए विभाग द्वारा प्रखंडों के डीडीओ को नोटिस के साथ बिल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, भभुआ प्रखंड के डीडीओ को बकाया बिल 14 लाख 58 हजार का बिल भेजा गया था. वहां से 12 लाख 20 हजार रुपये का भुगतान किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement