उत्तर प्रदेश के पहलवानों का रहा दबदबा
Advertisement
करहगर के पप्पू ने दो बार यूपी के पहलवानों को चित कर जीता इनाम
उत्तर प्रदेश के पहलवानों का रहा दबदबा मोहनिया सदर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर दादर में आयोजित दो दिवसीय मेला का समापन सोमवार को विराट दंगल के साथ हुआ, जिसमें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गाजीपुर, दिलदारनगर, जमानियां, मुगलसराय, चंदौली सहित दूर-दूर के पहलवानों ने अपना […]
मोहनिया सदर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर दादर में आयोजित दो दिवसीय मेला का समापन सोमवार को विराट दंगल के साथ हुआ, जिसमें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गाजीपुर, दिलदारनगर, जमानियां, मुगलसराय, चंदौली सहित दूर-दूर के पहलवानों ने अपना दांव दिखाया. कुश्ती का शुभारंभ होने से पूर्व अखाड़ा से महावीरी झंडा को लेकर गांव का भ्रमण करते हुए कमेटी के लोगों ने काली स्थान, दुर्गा स्थान व महावीर स्थान पर होते हुए पुन: झंडा को अखाड़ा पर लाकर गाड़ दिया गया,
जिसके बाद पहलवानों ने अपना करतब दिखाना शुरू किया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्षद उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व निर्णायक मंडल में डॉ कपिलदेव शर्मा, पहलवान सूरज सिंह, रेफरी के रूप में श्याम लाल गुप्ता व अली मुहम्मद खां रहे. मुगलसराय से आये भूपेंद्र पहलवान पर चार हजार रुपये कमेटी व एक हजार रुपये जिप उपाध्यक्ष की तरफ से घोषित किया गया था. कुश्ती देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. पहलवानों का करतब देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पंचायत भवन की छत पर भी लोग खड़े देखे गये.
भूपेंद्र पहलवान यूपी में स्टेट लेबल की 110 किग्रा की कुश्ती लड़ चुके हैं. वहीं, करहगर के जलालपुर के पहलवान पप्पू ने लगातार दो बार यूपी के पहलवानों को चित कर चार हजार का इनाम अपने नाम कर लिया. कमेटी की तरफ से एलान किया गया कि जोड़ की तोड़ कुश्ती लड़नेवाले पहलवानों को 15 हजार तक इनाम दिया जायेगा. पहलवानों का हौसला बढ़ाने के लिए कमेटी और जिप उपाध्यक्ष की तरफ से लगातार अतिरिक्त इनाम की घोषणा किया जाता रहा. कुछ ऐसे भी नामी पहलवान अखाड़ा पर उतरे, जिनके ऊपर इनाम पर इनाम की घोषणा होती रही. पर उनसे कोई हाथ मिलानेवाला पहलवान सामने नहीं आया. वहीं, यूपी और बिहार के पहलवानों के बीच कुश्ती कराने के अपने निर्णय को कमेटी को बदलना पड़ा. क्योंकि, यूपी के पहलवानों का जोड़ नहीं मिल रहा था. शमशेर पहलवान चकिया चंदौली व राजू पहलवान सैदपुर दोनों यूपी को कुश्ती लड़ना पड़ा.
भूपेंद्र पहलवान से अंत तक किसी पहलवान ने हाथ नहीं मिलाया. कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी, उपाध्यक्ष रामानंद सिंह, संजय पासी, पप्पू यादव, रामजनम सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement