13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्यादा फीस वसूलने की शिकायत लेकर छात्र पहुंचे कलेक्ट्रेट

भभुआ नगर : मोहनिया के महाराणा प्रताप कॉलेज में बीएड संकाय में अध्यनरत छात्र कॉलेज प्रशासन पर निर्धारित फीस से ज्यादा फीस वसूलने का आरोप लगाते हुए इस मामले में कलेक्ट्रेट पहुंच जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है. छात्रों ने अपने दिये आवेदन में बताया कि बीएड छात्र 2016-18 में नामांकित छात्रों से अवैध […]

भभुआ नगर : मोहनिया के महाराणा प्रताप कॉलेज में बीएड संकाय में अध्यनरत छात्र कॉलेज प्रशासन पर निर्धारित फीस से ज्यादा फीस वसूलने का आरोप लगाते हुए इस मामले में कलेक्ट्रेट पहुंच जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है.
छात्रों ने अपने दिये आवेदन में बताया कि बीएड छात्र 2016-18 में नामांकित छात्रों से अवैध रूप से निर्धारित शुल्क से ज्यादा की डिमांड की जा रही है, जो किसी भी तरह न्यायसंगत नहीं है. इस मामले में प्रिंसिपल से बात की गयी तो उन्होंने हमे कोई उचित आश्वासन नहीं दिया. इस मामले में छात्रों ने इसकी जांच की मांग की है. इस संबंध में प्रभारी डीईओ यदुवंश राम ने बताया कि छात्रों का आवेदन प्राप्त हुआ है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी अभी मुख्यालय से बाहर है. उनके आने के बाद मामले की जांच की जायेगी. वहीं इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल सिंह ने कहा कि यूर्निवसिटी के गाइडलाईन के मुताबिक ही छात्रों से फीस ली जा रही है. छात्रों द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. इसकी जांच करायी जा सकती है. इस दौरान दुर्गेश कुमार, दिलीप कुमार, ओमप्रकाश, चंदन पाठक, मो सद्दाम हुसैन सहित कई मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें