14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरहीरा जानेवाली सभी सड़कों की सेहत खराब

आश्वासन के बाद भी नहीं बनी सड़क, लोग परेशान चांद. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रथम विधायक बाबू गुप्तनाथ सिंह का गांव सिरहीरा उपेच्छित है. इस गांव की उपेक्षा पर किसी का ध्यान नहीं है. प्रखंड के सिरहीरा गांव में जाने के तीन तरफ से रास्ते है. एक तो हाटा-महदाइच सड़क से पक्की सड़क जाती है, […]

आश्वासन के बाद भी नहीं बनी सड़क, लोग परेशान
चांद. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रथम विधायक बाबू गुप्तनाथ सिंह का गांव सिरहीरा उपेच्छित है. इस गांव की उपेक्षा पर किसी का ध्यान नहीं है. प्रखंड के सिरहीरा गांव में जाने के तीन तरफ से रास्ते है. एक तो हाटा-महदाइच सड़क से पक्की सड़क जाती है, जो अब जर्जर हो गयी है. वहीं दूसरी कुढनु की तरफ से आती है, जो चांद धरौली सड़क से जुड़ी है. तीसरी सड़क अईलाय के तरफ़ जाती है. लेकिन, सभी सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गयी है. इन सड़कों पर कई जगहों पर गड्ढे हो गये हैं. खास बात यह कि बरसात के दिनों में सड़क पर गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है.
गौरतलब है कि लोकसभा व विधानसभा के दौरान मत का बहिष्कार करते हुए खराब सड़क से परेशान सिरहीरा गांव के ग्रामीण कई बार ”रोड नहीं तो वोट नहीं” नारा लगाकर एवं बैनर लगाकर विरोध किये, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित प्रतिनिधियों ने उक्त समस्या के समाधान को लेकर आश्वासन भी दिया. लेकिन, आश्वासन के बाद अभी तक कोई पहल नहीं की गयी. सिरहिरा गांव के सैय्यद शाहजादा, मदन कोहर ने कहा कि सड़क की मरम्मती के लिए कई बार सांसद, विधायक एवं पदाधिकारियों को लिखित एवं मौखिक कहा गया. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें