11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थम रहीं वाहन चोरी की घटनाएं

पिछले दो दिनों में तीन वाहनों की हुई चोरी मोहनिया नगर : पिछले दो दिनों से वाहन चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासन के गश्ती के दावे लगातार फेल हो रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से दो दिनों में तीन वाहनों की चोरी […]

पिछले दो दिनों में तीन वाहनों की हुई चोरी

मोहनिया नगर : पिछले दो दिनों से वाहन चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासन के गश्ती के दावे लगातार फेल हो रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से दो दिनों में तीन वाहनों की चोरी हुई. थाने में दिये आवेदन के अनुसार, अरुण सिंह निवासी मुबारकपुर ने बताया है कि मोहनिया के वार्ड 14 में किराये के मकान में रहता हूं. गुरुवार की रात उक्त मकान के सामने अपनी बोलेरो नंबर बीआर 26 सी 9702 को रात में खड़ा किये थे.
सुबह गाड़ी गायब थी. कई जगहों पर काफी खोजबीन की. लेकिन, कुछ पता नहीं चला. गाड़ी के बारे में पता करने जब मोहनिया टोल प्लाजा पहुंचा, तो अहले सुबह 04:40 में वाराणसी की तरफ जाती हुई सीसीटीवी फुटेज में दिखी. वहीं, दूसरी चोरी की घटना में बरेज गांव निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेरी मैजिक यूपी 67 टी 7564 एक दिसंबर की रात बरेज के जीटी रोड पर ही खड़ा कर सोने के लिए चले गये. सुबह पहुंचे तो मैजिक गायब थी.
काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. तीसरी घटना में थानाक्षेत्र के अंवारी निवासी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि मेरी बाइक बीआर 03 एच 6452 से भभुआ रोड में अपने दोस्त से मिलने के लिए गाड़ी बाहर खड़ा कर गया और जब वापस आया, तो बाइक नहीं थी. खोजबीन में कोई जानकारी नहीं मिली.
गौरतलब है कि ठंड आते ही वाहन चोरी के साथ-साथ घरों में भी चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है, जहां पुलिस एक तरफ रात्रि गश्ती के दावे कर रही है. वहां आये दिन हो रहे चोरी की घटनाएं पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा करने के लिए काफी है.
इस संबंध में मोहनिया डीएसपी मनोज राम ने बताया कि ठंड के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है. इस समय वाहन चोर सक्रिय हो जाते हैं. रात्रि गश्ती बढ़ायी जायेगी और साथ ही चोरी की घटनाओं के मामले में जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें