Advertisement
जबरन गर्भपात मामले की जांच के लिए टीम गठित
एडीएम के नेतृत्व में जबरन गर्भपात मामले के साथ साथ अवैध अस्पतालों की करेगी जांच 15 दिनों के अंदर डीएम ने जांच रिपोर्ट सौंपने का दिया आदेश भभुआ कार्यालय : 27 जुलाई को सदर अस्पताल से भगवानपुर थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी आशा देवी नामक महिला को बरगला कर रंजन हॉस्पिटल उर्फ हरिओम हॉस्पिटल में […]
एडीएम के नेतृत्व में जबरन गर्भपात मामले के साथ साथ अवैध अस्पतालों की करेगी जांच
15 दिनों के अंदर डीएम ने जांच रिपोर्ट सौंपने का दिया आदेश
भभुआ कार्यालय : 27 जुलाई को सदर अस्पताल से भगवानपुर थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी आशा देवी नामक महिला को बरगला कर रंजन हॉस्पिटल उर्फ हरिओम हॉस्पिटल में ले जाकर जबरन गर्भपात कराने के मामले में डीएम ने उक्त अस्पताल की जांच के लिए एडीएम दिलीप कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया है.
टीम में एडीएम दिलीप कुमार के अलावे डीएसपी हेड क्वार्टर दिलीप कुमार झा, वरीय उपसमाहर्ता केके उपाध्याय व एसीएमओ को शामिल किया गया है. उक्त टीम 15 दिनों के अंदर मामले की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी. डीएम ने जबरन गर्भपात मामले की जांच के लिए जांच टीम का गठन एसपी हरप्रीत कौर द्वारा लिखे गये पत्र के आधार पर किया है.
साथ ही डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि अवैध क्लिनिकों की जांच दो माह पूर्व में भी करायी गयी थी, जिसके जांच रिपोर्ट आ गये हैं. उक्त सभी जांच रिपोर्ट की समीक्षा एडीएम के नेतृत्व में गठित जांच टीम करेगी और जिले में अन्य जगह चल रहे अवैध अस्पतालों की जांच भी उक्त टीम द्वारा की जायेगी. उक्त टीम की जांच रिपोर्ट व समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि 27 जुलाई को सदर अस्पताल में इलाज कराने आयी आशा देवी नामक एक महिला को कौशल्या देवी नामक एक आशा द्वारा बरगला कर एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका जबरन गर्भपात कराया गया. उक्त मामले में पीड़िता द्वारा भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें एक झोलाछाप नर्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement