त्योहार. नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की आज से होगी शुरुआत
Advertisement
छठ व्रतियों ने प्रसाद के लिए तैयार किया गेहूं, लकड़ी व मीठा खरीदा
त्योहार. नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की आज से होगी शुरुआत चार दिवसीय व्रत को लेकर होने लगी खरीदारी, खरना कल भभुआ सदर : सूर्योपासना का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. काफी पवित्रता पूर्वक मनाये जाने वाले इस त्योहार को लेकर स्थानीय स्तर पर चहल-पहल शुरू हो गयी है. मंगलवार को नहाय […]
चार दिवसीय व्रत को लेकर होने लगी खरीदारी, खरना कल
भभुआ सदर : सूर्योपासना का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. काफी पवित्रता पूर्वक मनाये जाने वाले इस त्योहार को लेकर स्थानीय स्तर पर चहल-पहल शुरू हो गयी है.
मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू होनेवाले छठ महापर्व को लेकर खरीदारी के लिए स्थानीय बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है. चाहे फल बाजार हो या किराना व कपड़े की दुकान यहां लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इन सब से अलग सड़क किनारे बांस के सामान में सूप, टोकरी, डगरा, कोनिया आदि की बिक्री जोरों पर रही. चार दिवसीय छठ पूजा का अनुष्ठान मंगलवार यानी आज से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. आज व्रतियों द्वारा स्थानीय नदी, तालाब में स्नान व पूजा पाठ कर सपरिवार कद्दू-भात ग्रहण करेंगी.
बुधवार को खरना अनुष्ठान किया जायेगा. व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को खीर-पूरी व केला का भोग लगा कर प्रसाद ग्रहण करेगी. गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पण किया जायेगा. शुक्रवार को व्रतियों द्वारा उगते सूर्य को अर्घ अर्पण किया जायेगा. इसके साथ पर्व का समापन होगा.
पूजा सामग्री की बिक्री जोरों पर: छठ पूजा पर तैयार होनेवाले महाप्रसाद के लिए व्रतियों द्वारा गेहूं सुखाने का कार्य अंतिम दौर में पहुंच चुका है. अनेक व्रती रविवार को अपने घर की छत पर गेहूं सुखाने में जुटी रही. सूर्यास्त होने तक यह कार्य चलता रहा.
छठ मईया की लोक गीत गाती हुई व्रतियों द्वारा गेहूं पीसने का कार्य मंगलवार से शुरू होगा. छठ पूजा के लिए बांस से तैयार सूप, कोनिया, टोकरी, डगरा की बिक्री जोरों से चल रही है. प्रसाद के लिए नारियल, गुड़, मैदा, चीनी, आटा सहित अन्य वस्तुओं में केला, जल सिंघारा, शकरकंद, सुथनी के अलावा अन्य फलों की खरीदारी भी कल के बाद से शुरू हो जायेगी.
वैसे इन सभी वस्तुओं पर महंगाई का असर भी इस बार देखा जा रहा है. केला 300 से 800 प्रति घौंद, गुड़ 40 से 45 रुपये प्रति किलो, कोनिया 30 रुपये, पथिया 100 रुपये, सूप 80 रुपये, डगरा 50 रुपये प्रति पीस के दर पर बिक्री किये जा रहे है. नारियल 25 से 30 रुपये की दर पर खरीदारी की जा रही है. छठ व्रतियों ने प्रसाद बनाने के लिए लकड़ी व मीठा के साथ पूजा सामग्री की भी खरीदारी की.
आकर्षक चूड़ी व लहठी की बढ़ी मांग
छठ पर महिलाओं द्वारा नये कपड़े के अलावा नये चूड़ी-लहठी पहने की प्राचीन परंपरा रही है. इसको लेकर यहां के चुड़ी बाजार में महिलाओं की भाड़ी भीड़ देखी जा रही है. महिलाओं में नये डिजाइन के आकर्षक चूड़ी लहठी की मांग जोरों पर है. खास कर राजस्थान की लहठी के अलावे स्थानीय स्तर पर तैयार लहठी की मांग काफी बढ़ गयी है.
यहां के बाजार में 50 से 600 रुपये प्रति सेट के दर पर लहठी की बिक्री की जा रही है. इसकी खरीदारी करते मंजू देवी कहती है कि छठ पर नया लहठी धारण करना शुभ माना जाता है. नव विवाहिताओं द्वारा पति के नाम वाले खास लहठी का आर्डर देकर बनवाया जाता है. बालिकाओं व छोटी-छोटी बच्चियों में भी चुड़ी की खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.
घर लौटने लगे परदेसी
छठ पूजा को लेकर महानगरों से लोग अपने-अपने गांव लौटने लगे हैं. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वालों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यही हाल स्थानीय बस स्टैंड पर भी देखा जा रहा है. भाड़े के अन्य वाहनों में भी लोगों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है. गाड़ियों में बगैर आरक्षण के भारी परेशानियों का सामना कर अपने गांव घर पहुंचने वालों के चेहरे पर हर्ष देखा जा रहा है.
घाटों की सफाई में जुटे लोग
छठ पूजा को लेकर स्थानीय तालाब व घाट की साफ-सफाई में व्रतियों के परिजन मुस्तैदी के साथ जुट गये हैं. स्थानीय स्तर पर छठ पूजा समिति द्वारा भी तालाब घाट की सफाई के अलावा भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना शुरू कर दी गयी है. शहर के सुवरन नदी सहित राजेंद्र सरोवर, चमनलाल तालाब, पूरब पोखरा, पंडाजी पोखरा, नागाबाबा पोखरा सहित अन्य तालाब घाट की सफाई के साथ भव्य पंडाल का निर्माण जोरों से चल रहा है. घाट पर लाइट व लाउडस्पीकर की व्यवस्था छठ पूजा समिति द्वारा की जा रही है. राजेंद्र सरोवर पर समिति द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी.
नदी व तालाबों की सफाई में जुटी नगर पर्षद
इधर महापर्व छठ को लेकर नगर पर्षद द्वारा भी विभिन्न नदी व तालाबों की साफ-सफाई में तेजी लायी जा रही है. नगर पर्षद के कर्मचारियों ने सोमवार को सुवरन नदी स्थित कंचन नगर, पटेल कॉलेज के पीछे, नदी पुल सहित अन्य छठ घाटों पर सफाई अभियान चलाते हुए पानी के अंदर उगे घास व काई हटाया. इसके अलावे छठ घाटों तक पहुंचने वाले एप्रोच रोड की मरम्मत कराते हुए प्रकाश की व्यवस्था भी नगर पष्रद द्वारा की जा रही है.
रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक साउंड बजाने पर रहेगी रोक
छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी काफी एहतियात बरती जा रही है. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने छठ घाटों पर साफ-सफाई के अलावे छठ व्रतियों को किसी प्रकार का कष्ट ना पहुंचे, इसका ख्याल रखने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों व नगर पर्षद को दिया है. एसपी हरप्रीत कौर ने खतरनाक छठ घाटों को चिह्नित करने सहित सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखने का निर्देश देते हुए छठ घाटों पर पुलिस जवानों के साथ अधिकारियों को तैनात करने का आदेश जारी किया है.
इसके अलावे शहर में रात 10 बजे से सुबह दह बजे तक डीजे सहित अन्य साउंड बजाने पर पाबंदी लगा दी है. प्रशासन के निर्देशानुसार, शहर में छठपर्व पर डीजे संचालक डीजे नहीं बजायेंगे. बल्कि, उसके जगह पर 80 डेसीबल से कम साउंड का प्रयोग करते हुए लाउड स्पीकर का प्रयोग करेंगे. गौरतलब है कि छठ पर्व पर डीजे बजाने को लेकर एसडीपीओ कार्यालय में शनिवार को अधिकारियों व डीजे संचालकों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश एसडीओ द्वारा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement